यामाहा भारत के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन प्लेटफॉर्म पर कर रही काम, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में मौजूदा अधिकांश दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां- हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, सुजुकी, बजाज इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में कदम रख चुकी है।
एक और दिग्गज कंपनी यामाहा अभी तक इस क्षेत्र में पिछड़ी हुई है। अब पता चला है कि जापानी कंपनी भारत में EV के लिए स्थानीय रूप से विकसित प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है।
ऐसे में साफ है कि कंपनी यहां इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लाने की तैयारी में है।
बयान
लॉन्च टाइमलाइन का नहीं किया है खुलासा
यामाहा मोटर इंडिया के अध्यक्ष इटारू ओटानी ने ऑटोकार इंडिया से बातचीत में कहा कि अंतिम निर्णय आना बाकी है, लेकिन ब्रांड अंततः आने वाले सालों में भारत में EV सेगमेंट में प्रवेश करेगा।
कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च की कोई विशिष्ट समयरेखा का खुलासा नहीं किया है।
यह भी स्पष्ट नहीं किया कि विकास के तहत इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म स्थानीय होगा या वैश्विक। इसके जरूर संकेत दिए हैं कि यह प्लेटफाॅर्म भारतीय बाजार के अनुरूप होगा।
योजना
रिवर के प्लेटफाॅर्म का भी कर सकती है उपयोग
यामाहा ने हाल ही में बेंगलुरु की EV स्टार्टअप रिवर में निवेश किया था, जो भारतीय बाजार में इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है।
कंपनी भारत के लिए अपने आगामी EV मॉडल्स के लिए रिवर इंडी के प्लेटफॉर्म का उपयोग करने पर व्यवहार्यता अध्ययन भी कर रही है।
ओटानी ने कहा, "रिवर EV बाजार में प्रगति कर रहा है और वे अच्छा काम कर रहे हैं। हम उनके प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की संभावना का अध्ययन कर रहे हैं।"
परेशानी
कंपनी की योजना में लागत बड़ी बाधा
यामाहा के अध्यक्ष के अनुसार, भारत में EV सेगमेंट में ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करना आसान नहीं है। वर्तमान में यहां कंपनियां ग्राहकों को किफायती उत्पाद उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि यामाहा देश में उच्च-प्रदर्शन मॉडल पेश करने का इरादा रखती है, जो उसकी छवि के अनुरूप होंगे।
ऐसे वाहनों में बड़ी बैटरी की आवश्यकता के कारण लागत अधिक होगी और यामाहा इसी समस्या को दूर करना चाहती है।