यामाहा इन स्कूटर्स पर दे रही ऑफर, कम ब्याज दर की भी मिल रही सुविधा
फेस्टिव सीजन में बिक्री में बढोतरी करने के लिए यामाहा ने अपने चुनिंदा स्कूटर्स पर ऑफर देने का ऐलान कर दिया है। भारतीय बाजार में उपलब्ध यामाहा के 125cc वाले फसिनो 125 FI, रे ZR 125 FI और रे ZR 125 स्ट्रीट रैली स्कूटर पर ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल महाराष्ट्र के लिए मान्य हैं। इसमें गिफ्ट वाउचर, कम ब्याज दर और आसान डाउन पेमेंट आदि शामिल हैं।
क्या ऑफर दिया जा रहा?
यामाहा इन स्कूटर्स को खरीदने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये तक के गिफ्ट वाउचर के साथ-साथ 999 रुपये का कम डाउन पेमेंट और कम ब्जार दर का ऑफर दे रही है। इससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा।
फसिनो 125 FI (Fascino 125 FI)
यामाहा के लोकप्रिय स्कूटर्स में एक फसिनो 125 FI की शुरुआती कीमत 70,700 रुपये है। रेट्रो स्टाइल वाले इस स्कूटर में अंडाकार आकार की हेडलाइट और एलॉय व्हील लगाए गए हैं। साथ ही इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। इसमें BS6 कम्प्लायंट फ्यूल इंजेक्टेड 125cc एयर कूल्ड इंजन है, जो 8bhp की अधिकतम पॉवर और 9.7nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। सुरक्षा के लिए स्कूटर में डिस्क या ड्रम ब्रेक मिलता है।
रे ZR 125 FI (Ray ZR 125 FI)
यामाहा रे ZR 125 FI की डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 70,900 रुपये है। इस बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला फ्यूल इंजेक्टेड 125cc इंजन दिया गया है, जो 8bhp की अधिकतम पॉवर और 9.7nm का अधिकतम टॉर्क देता है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
रे ZR 125 स्ट्रीट रैली (Ray ZR 125 Street Rally)
शानदार लुक वाली यामाहा रे ZR 125 स्ट्रीट रैली में हेडलैम्प माउंटेड फ्रंट, एक फ्लैट टाइप सीट, ब्लैक आउट एलॉय व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है। इस स्कूटर में BS6 125cc एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8bhp की अधिकतम पॉवर और 9.7nm का अधिकतम टॉर्क देता है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसकी कीमत 74,900 रुपये है।