Page Loader
यामाहा FZ 25 और FZ 25 S के दामों में लगभग 20,000 रुपये तक की कटौती

यामाहा FZ 25 और FZ 25 S के दामों में लगभग 20,000 रुपये तक की कटौती

Jun 04, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

यामाहा अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए FZ 25 रेंज के FZ 25 और FZ 25 S मॉडल्स की कीमत में कटौती की है। कंपनी की FZ 25 18,800 रुपये की कटौती के साथ 1,34,800 रुपये में और FZ 25 S बाइक 19,300 रुपये की कटौती के साथ 1,39,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध होगी। बता दें कि यामाहा ने कीमत में कमी के अलावा बाइक में किसी भी तरह का तकनीकी बदलाव नहीं किया है।

लुक

दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स

यामाहा के इन दोनों अपडेटेड मॉडल्स में मल्टी-फंक्शन निगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRL, क्लास D बाइ-फंक्शनल LED हेडलैम्प, अंडर काउलिंग और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अतिरिक्त FZS-25 मॉडल में लंबा वाइजर, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड्स और गोल्डन अलॉय व्हील्स भी जोड़े गये हैं। नए लुक और फीचर्स के साथ FZ 25 और FZ 25 S एक दमदार लुक के साथ बाजार में आई है।

इंजन

बाइक्स का इंजन कैसा है?

FZ 25 और FZ 25 S में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ BS6 मानकों के अनुरूप 249cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 20.8ps की पावर और 6,000rpm पर 20.1Nm टॉर्क जनरेट करता है। यामाहा की ये दोनों बाइक ड्यूल-चैनल ABS फीचर से लैस हैं और इसकी 5-स्पीड गियरबॉक्स काफी स्मूथ और तेजी से शिफ्ट होते हैं। FZ 25 का कर्ब वेट 153 किलोग्राम और FZS 25 का 154 किलोग्राम है।

अपकमिंग मॉडल

जल्द आ सकती है यामाहा की FZ-X और ट्रेसर मॉडल

यामाहा इंडिया फिलहाल अपनी नई बाइक FZ-X पर काम कर रही है। यह मॉडल अभी टेस्टिंग चरण में है। अनुमान लगाया जा रहा कि अगले साल तक ये लॉन्च हो सकती है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में भारत में ट्रेसर के सब-ब्रांड को रजिस्टर किया है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यामाहा देश में अपने ट्रेसर 700 और ट्रेसर 900 मॉडल को लॉन्च कर सकती है।

जानकारी

क्या हो सकती है संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो यामाहा FZ-X की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपये से 1.15 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। साथ ही यह कीमत अलग अलग मॉडलों के हिसाब से हो भिन्न हो सकती है।