
यामाहा ऐरोक्स 155 S स्मार्ट-की तकनीक के साथ लाॅन्च, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
यामाहा ने ऐरोक्स 155 स्कूटर का वर्जन S लॉन्च किया है, जिसमें स्मार्ट-की तकनीक से लैस किया है। यह एडवांस सिस्टम आंसर बैक, अनलॉक और इम्मोबिलाइजर जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
आंसर बैक फीचर सवारों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपने स्कूटर का पता लगाने, चमकते ब्लिंकर को सक्रिय करने और आसान पहचान के लिए बजर ध्वनि को सक्रिय करने में सहायता करता है।
इम्मोबिलाइजर फंक्शन स्कूटर स्मार्ट-की सीमा से बाहर होने पर चोरी से सुरक्षा प्रदान करता है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है यह स्कूटर
यामाहा ऐरोक्स 155 का S वेरिएंट स्मार्ट-की के अलावा, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है, जो पिछले पहिए को फिसलने से बचाता है।
इसमें ऑल-LED लाइटिंग, ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और साइलेंट स्टार्ट मोटर भी उपलब्ध है। इस स्कूटर में एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सुविधा भी है, जो वाई-कनेक्ट एप्लिकेशन के माध्यम से काम करती है।
साथ ही मोबाइल चार्जिंग के लिए 12V पावर सॉकेट के साथ एक फ्रंट पॉकेट भी है, जबकि सीट के नीचे 24.5-लीटर का स्टोरेज मिलता है।
कीमत
इतनी है ऐरोक्स के S वेरिएंट की कीमत
यामाहा ऐरोक्स S में 155cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व इंजन दिया गया है, जो E20 फ्यूल (एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) के अनुरूप है और इसमें ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD-II) सिस्टम भी है।
यह इंजन 8,000rpm पर 15 PS की पावर 6,500rpm पर 13.9Nm का टॉर्क पैदा करता है।
यह S वेरिएंट विशेष रूप से ब्लू स्क्वायर शोरूम पर 2 आकर्षक रंगों- सिल्वर और रेसिंग ब्लू में उपलब्ध होगा। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।