शाओमी SU7 की पहले ही दिन 90,000 के करीब पहुंची बुकिंग, इतना हुआ वेटिंग पीरियड
शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 का वेटिंग पीरियड 7 महीने तक जा पहुंचा है। कीमत घोषित होने के 24 घंटे के भीतर इस इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग 88,898 तक पहुंच गई। शाओमी SU7 के मानक मॉडल और प्रो माॅडल की डिलीवरी में 18-21 सप्ताह का समय लगेगा, जबकि सबसे महंगे मॉडल के लिए 27-30 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। स्मार्टफोन निर्माता ने गाड़ी के 2 फाउंडर्स एडिशन भी पेश किए, जिनके 5,000 कारों का पहले बैच भी बिक गये।
फाउंडर्स एडिशन की बंद की बुकिंग
कंपनी के सह-संस्थापक और CEO लेई जून ने वीबो पोस्ट में कहा कि फाउंडर्स एडिशन के लिए बिक्री का दूसरा दौर शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान कंपनी ने कुछ असामान्य ऑर्डर और स्केलपर्स द्वारा दिए गए ऑर्डर की पहचान की और उन्हें ब्लॉक कर दिया। चीन में निर्माण शुरू करने के लिए विनियामक मंजूरी मिलने से पहले शाओमी ने बीजिंग में एक फैक्ट्री बनाई, जो सालाना 2 लाख कारों का उत्पादन करने में सक्षम है।
इतनी है इस गाड़ी की कीमत
शाओमी SU7 को 3 ट्रिम्स में उतारा है, जिसके बेस मॉडल में 73.6kWh बैटरी मिलती है, जो 700 किलोमीटर की रेंज देता है और 210 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। SU7 प्रो मॉडल 94.3kWh बैटरी से लैस है, जो सिंगल चार्ज में 830 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। टॉप-एंड मैक्स मॉडल 101kWh बैटरी के साथ आएगा, जो 900 किलोमीटर रेंज प्रदान करता है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 215,900 युआन (करीब 24.90 लाख रुपये) है।