शाओमी SU7 का इंटीरियर का हुआ खुलासा, जानिए क्या कुछ मिलेगा
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता शाओमी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को इस साल के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने आधिकारिक तस्वीरें जारी कर इसके इंटीरियर का खुलासा किया है। इस कोडनेम स्पीड अल्ट्रा इसके एक परफॉर्मेंस मॉडल होने की तरफ इशारा करता है और यह टेस्ला मॉडल S को टक्कर देगी। इस इलेक्ट्रिक वाहन को अप्रैल में पहली बार आगामी बीजिंग ऑटो शो में प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है।
SU7 के इंटीरियर में मिलेगी ये सुविधाएं
शाओमी SU7 के इंटीरियर का डिजाइन नए जमाने का है। हालांकि, इसके डैशबोर्ड पर कई फिजिकल बटन भी नजर आते हैं। इसके केबिन में ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, पतली और लंबी डिस्प्ले स्क्रीन, सेंटर में बड़ी मल्टीमीडिया स्क्रीन ड्राइवर को एक ही समय में वाहन से संबंधित जानकारी, नेविगेशन और म्यूजक को कंट्रोल करने की सुविधा देगी। इसके अलावा, 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक वायरलेस चार्जिंग एरिया, स्टार्ट-स्टॉप बटन, AC, पीछे 2 स्क्रीन भी होगी।
800 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी SU7
SU7 का एंट्री लेवल वेरिएंट 73.6kWh बैटरी के साथ आएगा, जबकि टॉप वेरिएंट में 101kWh बैटरी पैक मिलेगा। EV निर्माता के अनुसार, SU7 सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। बाद में 150kWh बैटरी पैक के साथ 1,200 किलोमीटर की रेंज वाला V8 का एक नया वर्जन भी पेश होगा। इसके निचले वेरिएंट की टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा और ऊंचे वेरिएंट की टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा होगी। इसकी शुरुआती कीमत 33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।