शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 हुई पेश, ये हैं इसकी खासियत
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने चीन में अपना पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक सेडान SU7 नाम से प्रदर्शित की गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को लिडार के साथ और बिना लिडार के 2 वर्जन में शोकेस किया है। इनमें 2 पावरट्रेन- रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का विकल्प मिलेगा। यह इलेक्ट्रिक कार 3 वेरिएंट- SU7, SU7 प्रो और SU7 मैक्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
मिल सकता है फेस रिकग्निशन अनलॉकिंग फीचर
शाओमी SU7 एक 4 दरवाजे वाली 5-सीटर इलेक्ट्रिक सेडान कार है जिसकी लंबाई 4,997mm, चौड़ाई 1,963mm, ऊंचाई 1,455mm और व्हीलबेस 3,000mm होगा। इसमें 19-इंच और 20-इंच के पहियाें का विकल्प मिलेगा। इसकी फ्रंट विंडशील्ड के पीछे लिडार लगा हुआ है। साथ ही तस्वीरों में बी-पिलर पर एक कैमरा दिखाई दिया है, जिससे इसमें फेस रिकग्निशन फंक्शन मिलने की संभावना है, यानी यह आपके चेहरे से अनलॉक हो जाएगी। SU7 का इन-कार सिस्टम शाओमी के हाइपरOS ऑपरेशन सिस्टम से संचालित होगा।
265 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ेगी
RWD वर्जन रियर एक्सल पर लगी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा, जो 295bhp की पावर देती है, जबकि AWD वर्जन फ्रंट एक्सल पर लगी मोटर के साथ 663bhp का आउटपुट देने में सक्षम है। निचला ट्रिम किफायती होगा, जो BYD की लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी के साथ आएगा, जबकि बड़े बैटरी पैक वाले उच्च ट्रिम्स में CATL की निकेल-मैंगनीज-कोबाल्ट बैटरी मिलेगी। इनकी टॉप स्पीड क्रमश: 210 किमी/घंटा और 265 किमी/घंटा होगी और इसका उत्पादन इसी साल दिसंबर में शुरू होगा।