
स्टार्टअप कंपनी व्रोली ने लॉन्च किए तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेंगे 90 किलोमीटर
क्या है खबर?
नॉएडा स्थित इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनी व्रोली (wroley) ने देश में अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्स, प्लेटिना और पॉश को 74,600 रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने अनुसार, एक बार चार्ज करने पर इसे 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
इसे चलाने के लिए प्रति किलोमीटर 0.1 से 0.15 रुपये की लागत आएगी। वहीं, यह दिल्ली में कंपनी के सभी डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
डिजाइन
कैसा है स्कूटर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो तीनों की स्कूटरों को बेहद ही आकर्षक डिजाइन मिला है। लाइटिंग के लिए इनमें सेंसर और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ फुल LED सेटअप दिया गया है।
साथ ही इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स और 40-लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा। वहीं, इनमें नए हेडलाइट्स, बड़ी सीट और बड़े पिलर ग्रैब रेल को भी शामिल किया गया है। स्कूटरों में एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा।
रेंज
सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर की रेंज देंगे स्कूटर
पॉवरट्रेन की बात करें तो इनमें 3,800 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर और 60V 30AH की बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 90 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। साथ ही इनकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
बता दें कि फास्ट चार्जिंग तकनीक की मदद से आप इसे घर पर मात्र पांच घंटे में बड़ी आसानी से चार्ज कर सकते है।
फीचर्स
स्कूटरों में इन फीचर्स को किया गया है शामिल
सड़को पर बेहतर संतुलन और राइडर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्कूटर के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट को शामिल किया गया है।
इसके अलावा, इस स्कूटर में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स और राइड बिहैवियर एनालिसिस (RBA) जैसे फीचर्स भी है।
जानकारी
क्या है इन स्कूटरों की कीमत?
देश में वोर्ली ने अपने मार्स वेरिएंट को 74,900 रुपये में लॉन्च किया है और इसे चार रंगों के विकल्प में लाया गया है। वहीं, प्लैटिनम की कीमत 76,400 रुपये है।
कंपनी ने अपने तीसरे स्कूटर पॉश को 78,900 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि कंपनी अपने तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है जो अन्य कंपनियों की तुलना में 10,000 किलोमीटर अधिक है।