तीसरी जनरेशन की हुंडई क्रेटा पर चल रहा काम, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने तीसरी जनरेशन की क्रेटा पर काम करना शुरू कर दिया है और यह 2027 में दस्तक दे सकती है।
दूसरी जनरेशन की हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल पिछले साल जनवरी में पेश किया गया था।
तीसरी जनरेशन की क्रेटा का कोडनेम SX3 है, जिसे तमिलनाडु में हुंडई के प्लांट में बनाया जाएगा। अभी तक नई क्रेटा में मिलने वाले बदलावों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
बदलाव
नई क्रेटा में बंदर-बाहर मिलेंगे कई बदलाव
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी क्रेटा में डिजाइन अपडेट के अलावा एक लंबी फीचर सूची और अधिक सुरक्षा उपकरण मिलने की भी संभावना है।
प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए लेटेस्ट कार में अंदर-बाहर बड़े बदलाव किए जाएंगे।
2027 में ICE का नई जनरेशन मॉडल आने तक इलेक्ट्रिक वर्जन को भी अपडेट किए जाने की संभावना है। पिछले महीने ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च होने के बाद हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भी तब तक 3 साल हो जाएंगे।
पावरट्रेन
मिल सकता है हाइब्रिड पावरट्रेन
आगामी हुंडई क्रेटा के पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे।
इसके साथ ही ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प जारी रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, अगली जनरेशन क्रेटा के लिए एक स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की भी संभावना है।
यह संभवतः हुंडई Ni1i SUV के बाद आएगी। नई क्रेटा की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 11.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।