
गुरूग्राम में मुंबई-दिल्ली की तुलना में अधिक क्यों है टेस्ला मॉडल Y की कीमत?
क्या है खबर?
अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने भारत में मॉडल Y की घोषित का खुलासा कर दिया है। इसकी वेबसाइट पर 2 वेरिएंट- रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज RWD को सूचीबद्ध किया गया है। टेस्ला मॉडल Y की अलग-अलग शहरों में स्थानीय करों और शुल्कों के कारण ऑन-रोड कीमतों में काफी अंतर है। गुरूग्राम के खरीदारों को दिल्ली और मुंबई की तुलना में अधिक कीमत चुकानी होगी। कंपनी प्रत्येक गाड़ी के साथ होम चार्जर फ्री दे रही है।
अंतर
कितनी है कीमत में अंतर?
टेस्ला मॉडल Y के RWD और LR RWD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 59.89 लाख और 67.89 लाख रुपये है। दूसरी तरफ ऑन-लाइन कीमत की बात करें तो मुंबई में RWD की 61.07 लाख रुपये है, जबकि दिल्ली में यह 61.06 लाख रुपये है। इसके विपरीत गुरूग्राम में 66.76 लाख रुपये चुकाने होंगे। यह दिल्ली या मुंबई की तुलना में लगभग 5.7 लाख रुपये ज्यादा है। कीमत में यह भारी अंतर गुरूग्राम के ग्राहकों के लिए बड़ी बाधा है।
कारण
इस कारण गुरूग्राम में है अधिक कीमत
कीमतों में अंतर हरियाणा में मॉडल Y पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क के रूप में 5.77 लाख रुपये लिए जाने के कारण है। इसकी तुलना में मुंबई में रोड टैक्स और शुल्क 7,500 और दिल्ली में 7,000 रुपये है। तीनों शहरों में 59,890 रुपये का 1 फीसदी स्रोत पर एकत्रित कर (TCS), 50,000 रुपये का सेवा शुल्क (GST सहित) और 800 रुपये फास्टैग शुल्क लगेगा। अन्य देशों की तुलना में यहां अधिक कीमत आयात शुल्क के कारण है।