TVS अपाचे RTR 200 4V की तुलना में कितनी बेहतर है बजाज पल्सर NS200 बाइक?
क्या है खबर?
बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी बजाज पल्सर NS200 बाइक को उतार दिया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स जैसे महत्वपूर्ण अपडेट किए गए हैं।
देश में इस बाइक का मुकाबला TVS अपाचे RTR 200 4V बाइक से होगा। आज हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स के फीचर्स के बीच तुलना लेकर आए हैं।
आइये जानते हैं इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट है।
डिजाइन
ज्यादा बेहतर दिखती है TVS अपाचे RTR 200 4V बाइक
बजाज पल्सर NS200 को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एंगुलर हैलोजन हेडलैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लीक LED टेललैंप भी दिए गए हैं।
दूसरी तरफ TVS अपाचे RTR 200 4V को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक्सटेंशन के साथ तराशा हुआ फ्यूल टैंक, तेज दिखने वाला LED हेडलैंप, एक चौड़ा हैंडलबार, एक डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लिम LED टेललाइट है। दोनों बाइक्स में 17-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं।
इंजन
ज्यादा पावरफुल है TVS अपाचे RTR 200 4V का इंजन
बजाज पल्सर NS200 में 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर वाला 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 24.13hp की पावर और 18.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
TVS अपाचे RTR 200 4V में 197.75cc को सिंगल-सिलेंडर वाला 4-वाल्व, एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है जो 20.2hp की अधिकतम पावर और 16.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए पल्सर में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जबकि अपाचे में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस हैं दोनों बाइक्स
राइडर की सुरक्षा और बजाज पल्सर NS200 और TVS अपाचे RTR 200 4V बाइक्स को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इनके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए गए हैं।
पल्सर NS200 में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं, जबकि RTR 200 में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं। दोनों मोटरसाइकिलों में पिछले सिरे पर एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है।
कीमत
कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?
भारत में लेटेस्ट बाइक 2023 बजाज पल्सर NS200 को 1.47 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है, जबकि TVS अपाचे RTR 200 4V को 1.45 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है।
भले ही TVS अपाचे RTR 200 4V को आकर्षक लुक मिला है। लेकिन पावरफुल इंजन और एक बेहतर सस्पेंशन सेटअप कारण हमारा वोट बजाज पल्सर NS200 को जाता है। यह बाइक नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट में अधिक बेहतर है।