त्योहारी सीजन में करीब 20 लाख वाहनों की थोक बिक्री, छोटी कारों से ज्यादा बिकीं SUVs
त्योहारी सीजन के चलते नवंबर में ऑटोमोबाइल बाजार ने शानदार थोक बिक्री दर्ज की है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने थोक बिक्री सालाना आधार पर करीब 30 फीसदी की बढ़त के साथ 19.71 लाख यूनिट पर पहुंच गई। इस दौरान दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 31 फीसदी, कारों में 4 फीसदी और तिपहिया वाहनों में 23 फीसदी की वृद्धि हासिल की है।
छोटी कारों से ज्यादा बिकीं SUV
पिछले महीने कारों की थोक बिक्री 2.88 लाख यूनिट रही है। छोटी कार सेगमेंट में बिक्री 1.02 लाख यूनिट रही है। SUVs की बिक्री सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 1.75 लाख यूनिट हो गई। वैन की बिक्री भी बढ़कर 10,226 यूनिट पर पहुंच गई। दोपहिया वाहन सेगमेंट में कुल बिक्री 16.23 लाख यूनिट हो गई। इसमें मोटरसाइकिल की बिक्री 10.7 लाख यूनिट रही है, जबकि स्कूटर की बिक्री 5.09 लाख यूनिट और मोपेड की 43,482 यूनिट रही है।
कुल निर्यात में आई गिरावट
तिपहिया वाहन सेगमेंट की कुल बिक्री 23 फीसदी की बढ़त के साथ 59,738 यूनिट दर्ज की गई। यात्री वाहक और माल वाहक वाहनों की बिक्री क्रमशः 47,602 और 9,281 यूनिट रही है। मजबूत बिक्री के बावजूद 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3.58 लाख यूनिट का निर्यात किया गया। कारों के निर्यात में 0.24 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 54,092 यूनिट भेजी गईं। दोपहिया और तिपहिया वाहनों के निर्यात में क्रमशः 15 फीसदी और 3 फीसदी की गिरावट आई।