भारत में कौन-सी है सबसे महंगी बाइक? जानिए कीमत और खासियत
देश में अब लग्जरी कार ही नहीं महंगी बाइक्स की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है। हीरो, होंडा, TVS, बजाज से लेकर डुकाटी, कावासाकी और ट्रायम्फ जैसी कंपनियां कई महंगी मोटरसाइकिल पेश कर रही हैं। इनकी कीमत इतनी है, जितमें BMW और मर्सिडीज-बेंज जैसी कंपनियों की महंगी लग्जरी कार खरीदी जा सकती है। क्या आप जानते हैं कि भारत में मिलने वाली सबसे महंगी बाइक कौन-सी है? आइये जानते हैं इस मोटरसाइकिल की कीमत और खासियत क्या है।
वजन में हल्की और रफ्तार में तेज है बाइक
डुकाटी सुपरलेगेरा V4 भारत की सबसे महंगी बाइक है। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है, जिसकी दुनियाभर के लिए केवल 500 मोटरसाइकिल का उत्पादन किया गया। इसने अपनी अद्भुत शक्ति, हल्के वजन और अत्याधुनिक वायुगतिकी के कारण मोटरसाइकिल प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। यह पैनिगेल V4R बाइक पर आधारित है। इसका वजन 159 किलोग्राम है, जिसे रेसिंग किट का उपयोग करके 152.2 किलोग्राम तक कम किया जा सकता है और पैनिगेल V4R से 40 किलोग्राम हल्की है।
इन सुविधाओं से लैस है बाइक
सुपरलेगेरा V4 में बाई-प्लेन विंग्स के अलावा अतिरिक्त विंगलेट्स हैं, जो डुकाटी की मोटोजीपी बाइक से उधार लिए गए हैं। यह सेटअप 270 किमी/घंटा की रफ्तार पर 50 किग्रा डाउनफोर्स प्रदान करता है। वजन कम करने के लिए डुकाटी ने मोटरसाइकिल के फ्रेम, सब-फ्रेम, फेयरिंग, स्विंगआर्म और पहियों पर व्यापक कार्बन फाइबर भी लगाया है। दोपहिया वाहन की रेसिंग किट में कार्बन फाइबर ओपन क्लच कवर और स्विंगआर्म कवर, हेडलैंप रिप्लेसमेंट किट, टेल टाइडी किट भी शामिल है।
बाइक में मिलता है शक्तिशाली पावरट्रेन
इस प्रीमियम बाइक में शक्तिशाली 998cc डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल V4 इंजन लगा हुआ है, जो 224bhp पावर और 115Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। फुल रेसिंग एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ इस पावर को 234bhp तक बढ़ाया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। यह 300 किमी/घंटा की अधिकतम गति से दौड़ सकती है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 16-लीटर और सीट की ऊंचाई 835mm है। इसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।