LOADING...
दिल्ली में कहां खुलने वाला है टेस्ला का शोरूम?
दिल्ली में जल्द टेस्ला का शोरूम खुलने वाला है (तस्वीर: एक्स/@Alisha2494)

दिल्ली में कहां खुलने वाला है टेस्ला का शोरूम?

Jul 29, 2025
02:51 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहला शोरूम खोलने के बाद अब कंपनी दिल्ली में भी अपने नए एक्सपीरियंस सेंटर की तैयारी कर रही है। यह कदम टेस्ला की भारतीय बाजार में दीर्घकालिक योजना का हिस्सा माना जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में रुचि बढ़ने से देश में टेस्ला को अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद है।

जगह

दिल्ली में कहां खुल सकता है शोरूम?

दिल्ली में टेस्ला का नया एक्सपीरियंस सेंटर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास स्थित एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में खुलने वाला है। यह जगह दिल्ली के समृद्ध इलाकों और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है, जिससे ग्राहकों की पहुंच आसान हो जाती है और अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचा जा सकता है। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिससे संकेत मिलता है कि यह सेंटर कुछ हफ्तों में खुल सकता है।

 डिलीवरी 

मॉडल Y और डिलीवरी की जानकारी

टेस्ला ने जुलाई में भारतीय बाजार में मॉडल Y लॉन्च कर दी है। फिलहाल 2 वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिसमें स्टैंडर्ड RWD की कीमत 59.89 लाख रुपये है और लॉन्ग रेंज RWD जिसकी कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। शुरूआत में बुकिंग मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम तक सीमित थी, लेकिन अब कंपनी ने पूरे भारत में उपलब्धता बढ़ा दी है। कंपनी की तरफ से ही इन 4 शहरों में डिलीवरी को प्राथमिकता दी जा रही है।