मारुति सुजुकी eVX में क्या कुछ मिलने की उम्मीद? टेस्टिंग के दौरान आई नजर
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस समय इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। कंपनी अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX लॉन्च करने वाली है। यह गाड़ी टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV400 को टक्कर देने देने में सक्षम होगी। अब लॉन्च से पहले इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।
लुक में कुछ ऐसी होगी मारुति सुजुकी eVX
मारुति सुजुकी eVX में तराशा हुआ बोनट, बड़े लोगो के साथ क्लोज्ड ग्रिल, नए डिजाइन की डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम, रेक्ड विंडस्क्रीन, डोर-माउंटेड ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और मिक्स्ड मेटल के पहिये उपलब्ध हैं। इस गाड़ी को कंपनी के लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है और बॉक्सी लुक दिया गया है। इसके पिछले हिस्से में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड-स्टाइल LED टेललाइट्स मिलेंगी।
500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है यह इलेक्ट्रिक कार
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक कार एक डुअल-मोटर सेटअप से पावर लेगी, जिसे एक बड़े 60kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा जा सकता है। यह EV एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। मारुति सुजुकी eVX ऑल व्हील ड्राइव तकनीक से लैस होगी। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलेगी, जिसकी मदद से यह गाड़ी मात्र कुछ ही मिनट में ही फुल चार्ज की जा सकती है।
केबिन में मिलेगी ड्यूल स्क्रीन
मारुति सुजुकी eVX के केबिन को फ्यूचरिस्टिक केबिन मिला है। मनोरंजन के लिए इसमें डुअल इंफोटेनमेंट स्क्रीन की सुविधा दी गई है। इसमें ड्यूल टोन केबिन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, एक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
क्या होगी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत?
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी eVX की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 25 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। यह महिंद्रा XUV400 को टक्कर देने में सक्षम होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (BNCAP) क्रैश टेस्ट से गुजरने वाली मारुति सुजुकी की पहली 3 गाड़ियों का नाम सामने आ गया है। कार निर्माता ने मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा SUV की इसमें शामिल होने की पुष्टि की है। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि इन्हें क्रैश टेस्ट में सेफ्टी रेटिंग के लिए कब भेजा जाएगा। बलेनो और ब्रेजा इससे पहले ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट से गुजर चुकी हैं।