गॉर्डन मुरे लेकर आ रही कन्वर्टेबल T33 स्पाइडर सुपरकार, 14 करोड़ के आस-पास होगी कीमत
लग्जरी कार कंपनी गॉर्डन मुरे अगले हफ्ते अपनी कन्वर्टेबल T33 स्पाइडर सुपरकार के अपडेटेड मॉडल को पेश करेगी। यह एक लिमिटेड एडिशन कार होगी और इसकी केवल 100 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। हाइलाइट्स की बात करें तो गाड़ी को बेहद ही आकर्षक लुक मिलेगा और इसमें एक शानदार टू-सीटर केबिन भी उपलब्ध होगा। इसमें पावरफुल 3.9-लीटर का V12 इंजन भी मिलेगा। आइए इस गाड़ी के अन्य सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा गॉर्डन मुरे T33 स्पाइडर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो गॉर्डन मुरे T33 स्पाइडर सुपरकार में 1960 के दशक से प्रेरित डिजाइन दिया गया है, जिसमें आकर्षक लुक वाला बोनट, स्वेप्टबैक आई-शेप्ड हेडलाइट्स, चौड़ा एयर डैम और एंगुलर फ्रंट विंडस्क्रीन उपलब्ध होगा। इसमें दो दरवाजे, इलेक्ट्रिक ORVMs और स्टाइलिश पहिए भी दिए जा सकते हैं। पीछे की तरफ आकर्षक एक्टिव स्पॉइलर और सर्कुलर टेललाइट्स के साथ-साथ ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिए जाने की उम्मीद है। इस गाड़ी का वजन करीब 1108 किलोग्राम है।
V12 इंजन के साथ आएगी गाड़ी
गॉर्डन T33 स्पाइडर में 3.9-लीटर का V12 इंजन दिया जा सकता है, जो 609hp की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या पैडल-शिफ्ट गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। परफॉरमेंस की बात करें तो यह गाड़ी 299 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में करीब 7 से 9 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कंपनी इस गाड़ी में एक हाइब्रिड इंजन भी जोड़ सकती है।
इन फीचर्स से लैस होगा गाड़ी
गॉर्डन मुरे T33 स्पाइडर में बकेट-स्टाइल सीट्स, सेंटर कंसोल जो ड्राइवर और यात्री क्षेत्रों को विभाजित करता है और एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ एक शानदार दो-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड भी है। इसे एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा। इसमें कई एयरबैग, ABS, EBD और एक रियर-व्यू कैमरा यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिया गया है।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
इस गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसे करीब 14 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि T33 को पिछले साल जनवरी में पेश किया गया था। स्पाइडर कन्वर्टिबल इसका दूसरा मॉडल होगा। यह गाड़ी अपने बेहतरन परफॉरमेंस, दमदार फीचर्स और आकर्षक लुक के कारण लोगों को खूब पसंद आती है।