रिमैक नेवेरा का नया रिकॉर्ड, मात्र 29.9 सेकेंड में 400 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ेगी यह हाइपरकार
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी रिमैक ऑटोमोबिली की नेवेरा हाइपरकार ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर पूरे ऑटोमोबाइल उद्योग को चौंका दिया है।
इस ऑल-इलेक्ट्रिक कूपे कार ने मात्र 29.93 सेकंड में 0 से 400 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सबसे तेज एक्सेलरेट होने वाली कार का खिताब अपने नाम किया है।
बता दें कि अभी तक यह रिकॉर्ड ICE-संचालित कोनिगसेग रेगेरा के नाम था, जो करीब 31.4 सेकेंड में 400 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
लुक
आकर्षक है रिमैक नेवेरा का लुक
लुक की बात करें तो इलेक्ट्रिक कार रिमैक नेवेरा को कूपे लुक मिला है। इसमें लंबा और झुका हुआ हुड, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्मूथ LED हेडलैंप, रेक विंडस्क्रीन और डिजाइनर स्टार-पैटर्न वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे की तरफ इस गाड़ी में LED टेललाइट्स और एक एक्टिव स्पॉइलर उपलब्ध है।
साथ ही बेहतर एरोडायनामिक्स के लिए इसमें एक रियर विंग भी है, जो काफी हद तक बुगाटी की कार के समान ही है।
पावरट्रेन
1914hp पावर जनरेट करती है यह इलेक्ट्रिक कार
परफॉरमेंस की बात करें तो रिमेक नेवेरा में एक पावरफुल क्वाड इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिलता है, जिसे 120kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है।
यह सेटअप 1914hp की अधिकतम पावर और 2360Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 550 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
बेहतर चार्जिंग के लिए इसमें 500kW फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।
केबिन
AI आधारित ड्राइविंग तकनीक से लैस है यह गाड़ी
रिमैक नेवेरा में ऑनबोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ड्राइविंग तकनीक से लैस है, जो एनवीडिया ड्राइव पेगासस सुपरकंप्यूटर मदद से जुड़ी है। यह 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर, 13 कैमरे और छह रडार का उपयोग करके काम करती है।
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 2-सीटर केबिन मिलता है। साथ ही इसमें 18-वे इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल बकेट सीट्स पर लेदर अपहोल्स्ट्री और इंटीग्रेटेड टच इंटरफेस के साथ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस गाड़ी में 16.0-इंच का कर्व्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है।
जानकारी
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
रिमैक नेवेरा भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) रुट से आयात किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 17.5 करोड़ रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है यह कार
रिमैक नेवेरा को पहली बार 2018 में कॉन्सेप्ट कार के रूप में पेश किया गया था। इस गाड़ी ने अपने फ्यूचरिस्टिक लुक और पावरफुल पावरट्रेन के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था।
कार निर्माता ने पिछले साल नवंबर में इस कार के प्रोडक्शन वेरिएंट के टॉप स्पीड का टेस्ट किया। यह गाड़ी 412 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़कर सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार होने का भी खिताब भी अपने नाम कर चुकी है।