टाटा टिगोर से लेकर हुंडई औरा तक, प्रमुख सेडान कारों का वेटिंग पीरियड जानिए
देश में भले ही स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUVs) की मांग ज्यादा हो, लेकिन सब कॉम्पैक्ट सेडान अभी भी काफी लोकप्रिय हैं। ग्राहक बड़े बूट स्पेस और बैठने के लिए आरामदायक अनुभव के लिए सेडान कार खरीदना पसंद करते हैं। करीब 10 लाख रुपये के बजट में आने वाली टाटा टिगोर, मारुति डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई औरा अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इन्हें खरीदने से पहले आपको इनका वेटिंग पीरियड जानना बेहद जरूरी है।
मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा है वेटिंग पीरियड
टाटा टिगोर की औसतन प्रतीक्षा अवधि एक महीना है, जबकि बेंगलुरू, जयपुर, अहमदाबाद, गुरूग्राम और ठाणे, सूरत, गाजियाबाद, कोयंबटूर, पटना, इंदौर, नोएडा जैसे शहरों में 2 महीने तक है। मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है। इस कारण इसका वेटिंग पीरियड भी ज्यादा है। इसकी डिलीवरी के लिए औसतन 2-3 महीने तक इंतजार करना होगा। हैदराबाद में यह आसानी से उपलब्ध है, जबकि नोएडा, गुरूग्राम, जयपुर और बेंगलुरू में 2 महीने से कम समय में मिल सकती है।
आसानी से उपलब्ध हो रही है होंडा अमेज
होंडा अमेज के लिए सेगमेंट में सबसे कम वेटिंग पीरियड है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में यह सब-4-मीटर सेडान आसानी से उपलब्ध है। इसके लिए सबसे ज्यादा प्रतीक्षा अवधि पटना और पुणे में है, जहां ग्राहकों को एक महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। हुंडई औरा के लिए सभी शहरों में 2 महीने का वेटिंग पीरियड है। बेंगलुरू, ठाणे, लखनऊ, जयपुर और हैदराबाद में यह समय 15-20 दिन और बढ़ सकता है।