नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट इसी महीने होगी पेश, जानिए इसकी खासियत
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को जल्द ही पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी इस गाड़ी को अक्टूबर के अंत तक जापान में आयोजित होने वाले 2023 टोक्यो मोटर शो के दौरान पेश कर सकती है। अनुमान है कि भारत में इस हैचबैक कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जायेगा। आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।
लुक में कैसी होगी नई मारुति स्विफ्ट?
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें नए डिजाइन वाला फ्रंट फेसिया, क्लैमशेल बोनट, नए LED हेडलैम्प और DRLs के साथ अपडेटेड फ्रंट बंपर दिया गया है। कार में मौजूदा मॉडल के पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल की बजाय डोर माउंटेड लेआउट के साथ टेललाइट, रियर बंपर और बूट डिजाइन भी अलग है। जानकारी के अनुसार, इसमें 20-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे और इस गाड़ी को ड्यूल टोन वेरिएंट में उतारा जाएगा।
मौजूदा मॉडल के समान ही होगा इंजन
नई स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान K-सीरीज 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन को भी पेश किए जाने की संभावना है। इसके अलावा एक मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी मिलने की पूरी उम्मीद है, जिसे डिजायर में भी पेश किया जा सकता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इन दोनों इंजनों को मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ जोड़ा जा सकता है।
केबिन को भी किया जाएगा अपडेट
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के केबिन को भी अपडेट किया गया है। कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इसमें अधिक स्पेस के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह है। कार में 4.2 इंच का TFT इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग और ABS मिल सकता है।
क्या होगी इसकी कीमत?
नई जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति सुजुकी अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप में कई नई गाड़ियां पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी मारुति सुजुकी वैगनआर पर आधारित एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी मारुति सुजुकी eWX लाने वाली है। इस गाड़ी को 26 अक्टूबर से आयोजित होने वाले टोक्यो मोबिलिटी शो में पेश करने वाली है। देश में इसे अगले साल उतारा जायेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये से शुरू होगी।