Page Loader
ऑडी RS6 इलेक्ट्रिक वेरिएंट में देगी दस्तक, इसमें क्या कुछ मिलने की उम्मीद?
ऑडी RS6 इलेक्ट्रिक वेरिएंट में देगी दस्तक (तस्वीर: ऑडी)

ऑडी RS6 इलेक्ट्रिक वेरिएंट में देगी दस्तक, इसमें क्या कुछ मिलने की उम्मीद?

लेखन अविनाश
Aug 08, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता ऑडी एक नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। यह ऑडी RS6 इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी, जिसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही ऑडी RS6 के ICE मॉडल का उत्पादन बंद किया था। अब कंपनी इस मॉडल को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाने की तैयारी कर रही है। आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।

लुक

कैसा होगा ऑडी RS6 इलेक्ट्रिक का लुक? 

ऑडी RS6 इलेक्ट्रिक कार RS मॉडल पर आधारित होगी। इसमें एक तराशा हुआ हुड, ब्लैक बैजिंग के साथ एक ड्यूल-टोन ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं। कार में पीछे देखने के लिए ORVMs की जगह कैमरे उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें 'ऑडी' बैज के साथ ब्लैक-आउट बी-पिलर और स्टाइलिश एयर-वेंट्स भी हैं। इसमें मौजूद Y-आकार के LED टेललैंप कार को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।

पावरट्रेन

सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यह गाड़ी

इस इलेक्ट्रिक वाहन के पावरट्रेन की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, बताया गया है कि पोर्शे और ऑडी साथ मिलकर RS6 ई-ट्रॉन के इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन का निर्माण कर रही हैं। बता दें कि इसी सेटअप का इस्तेमाल पोर्शे टायकन मॉडल में भी किया गया है, जिसे पिछले साल भारत में लाया गया था। टायकन में 93.4kWh बैटरी पैक का विकल्प है। यह गाड़ी 484 किलोमीटर से अधिक की रेंज देती है।

केबिन

ऑडी RS6 इलेक्ट्रिक के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स 

ग्राहकों को ऑडी RS6 इलेक्ट्रिक में प्रीमियम केबिन मिलेगा, इसमें पैनॉरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हेड-अप डिस्प्ले, आगे की सीटों पर मसाजर और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इसमें ऑडी कनेक्ट के सपोर्ट के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर 8.6 इंच की डिस्प्ले भी है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और रिमोट पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

जानकारी

क्या होगी ऑडी RS6 इलेक्ट्रिक की कीमत? 

भारत में ऑडी RS6 इलेक्ट्रिक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये होगी।

न्यूजबाइट्स

1899 में हुई थी ऑडी की स्थापना

ऑडी कंपनी की स्थापना अगस्तस हॉर्च ने 1899 में की थी। उस समय इस कंपनी का नाम ऑडिए-G था। हॉर्च ने कंपनी की शुरुआत मात्र 15 लोगों के साथ की थी। 1909 में कंपनी का नाम बदलकर ऑडी कर दिया गया। असल में लैटिन भाषा में हॉर्च का मतलब ही ऑडी है। साल 1910 में कंपनी ने अपनी पहली गाड़ी ऑडी टाइप A लॉन्च की। इसके बाद कंपनी ने ऑडी टाइप B मॉडल का निर्माण भी इसी साल किया।