यह देश की सबसे महंगी कार, जानिए कौन हैं इसके मालिक
देश में लग्जरी कारों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि भारतीय सड़कों पर एक से बढ़कर एक महंगी और आलिशान गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आती हैं। ये गाड़ियां उनके मालिकों की पहचान भी बनती हैं। यही कारण है कि बिजनेस टाइकून से लेकर बॉलीवुड सितारे और क्रिकेटर भी महंगी कार रखने का शौक रखते हैं। आइये जानते हैं देश की सबसे महंगी कार के मालिक कौन हैं और इसकी कीमत और खासियत क्या है।
ये हैं इस महंगी कार के मालिक
देश की सबसे महंगी कार के मालिक मुकेश अंबानी या गौतम अडाणी नहीं बल्कि बेंगलुरु निवासी ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के प्रबंध निदेशक वीएस रेड्डी हैं, जिन्हें 'द प्रोटीन मैन ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है। उनके पास बेंटले मल्सैन EWB एडिशन कार है, जिसे वो कारों का ताजमहल कहते हैं और इसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है। इसे ब्रिटिश वाहन निर्माता बेंटले ने अपनी 100वीं वर्षगांठ पर पेश किया था। इसकी दुनियाभर में केवल 100 गाड़ियां बेची गई।
शानदार है गाड़ी का लुक
रेडी की मल्सैन EWB एडिशन रोज गोल्ड एक्सटीरियर 21-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स, अद्वितीय ग्रिल बैज, व्हील सेंटर कैप और ट्रेडप्लेट शामिल हैं। इसके एक्सटीरियर में ब्लैक और व्हाइट रंग का विकल्प भी दिया गया। जितना खूबसूरत इसका बाहरी हिस्सा है, उतना ही गजब का इंटीरियर भी है। सीट्स पर अनूठी कढ़ाई और पाइपिंग के साथ केबिन में सीट्स पर लेदर अपहोल्स्ट्री और शताब्दी बैज दिया गया। यात्रियों के आराम के लिए सीट्स को गर्म, ठंडा और हवादार बनाया गया।
इन सुविधाओं से लैस है यह कार
महंगी कार होने के कारण गाड़ी में लग्जरी सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। इसमें पीछे सेंटर कंसोल के अंदर एक खूबसूरत पिकनिक टेबल भी शामिल है। रियर सेंटर कंसोल में सीट्स को कंट्रोल करने की सुविधा के साथ पिछली सीट्स के बीच में ग्लास कैबिनेट, पीछे की पावर-रिक्लाइनिंग सीट्स और ऊन से तैयार फर्श मैट भी मिलता है। इसमें एयरलाइन-स्टाइल के लेग्रेस्ट, अलकेन्टारा सनब्लाइंड के साथ एक बड़ा सनरूफ, 10.4-इंच टैबलेट, नईम फॉर बेंटले ऑडियो सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं।
दमदार है गाड़ी कार इंजन
लग्जरी कार में पावर देने के लिए 6.75-लीटर, V8 इंजन दिया गया है, जो 506hp की पावर और 1,020Nm का जबरदस्त टॉर्क पैदा करता है। यह 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। यह सेटअप महज 5.5 सेकेंड में इसे 0-100 किमी/घंटा की गति तक पहुंचा देता है और इसकी अधिकतम गति 296 किमी/घंटा है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया है कि नीता अंबानी देश की सबसे महंगी कार ऑडी A9 कैमलियन की मालिक है, लेकिन यह अफवाह है।