वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने अपनी XC90 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। गाड़ी एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के साथ नए फीचर्स की पेशकश की गई है।
नई वोल्वो XC90 को यहां 7-सीटर वेरिएंट में पेश किया है और नए 2.0-लीटर 'मिलर इंजन' के साथ अपडेट किया है।
यह भारतीय बाजार में BMW X5, लेक्सस UX 350h, मर्सिडीज-बेंज GLE, लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार और ऑडी Q7 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर में किया है यह बदलाव
नई XC90 में डायगोनल स्लैट के साथ नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल, LED DRL के साथ नई थोर हैमर हेडलाइट, अधिक एयर वेंट के साथ नया फ्रंट बंपर, नए अलॉय व्हील विकल्प और नई LED टेललाइट्स शामिल की हैं।
नया मॉडल एक नए शेड सहित कुल 6 पेंट विकल्पों में पेश किया जा रहा है, जिसे मलबेरी रेड नाम दिया है।
लग्जरी कार में स्टैंडर्ड सस्पेंशन के साथ 238mm और एयर सस्पेंशन के साथ 267mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
इंटीरियर
कैसा है गाड़ी का इंटीरियर?
इंटीरियर की बात करें तो केबिन में नई 11.2-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले को AC वेंट के बीच और HVAC पैनल के ऊपर वर्टीकल रखा गया है।
वोल्वो ने फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डंपिंग तकनीक के साथ साउंड इन्सुलेशन और अतिरिक्त भंडारण विकल्पों को जोड़कर XC90 की सवारी गुणवत्ता में सुधार किया है।
इंटीरियर में ब्लॉन्ड हेडलाइनिंग, ग्रे ऐश डेकोर, चारकोल में सिलवाया गया स्टीयरिंग व्हील, क्रिस्टल गियर शिफ्ट, हवादार नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एक्सक्लूसिव टेक्सटाइल इंटीरियर केबिन फ्लोर मैट शामिल हैं।
सेफ्टी फीचर
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस है गाड़ी
यात्रियों की सुरक्षा के लिए SUV में एयरबैग कट-ऑफ स्विच, ड्यूल-स्टेज एयरबैग, ड्राइवर साइड घुटने एयरबैग, पावर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, आपातकालीन ब्रेक लाइट और व्हिपलैश इंजरी प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं हैं।
इसके साथ ही इन्फ्लैटेबल कर्टेन साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन और ISOFIX माउंटिंग पॉइंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।
लेटेस्ट कार में चालक की सहायता के लिए पायलट असिस्ट, रेडी टू ड्राइव नोटिफिकेशन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोब्रेक कार्यक्षमता के साथ रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर शामिल हैं।
इंजन
ऐसा है कार का नया इंजन
वोल्वो XC90 में बिल्कुल नया माइल्ड हाइब्रिड 'मिलर इंजन' दिया है। यह B5 यूनिट कार के ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 246.5bhp की पावर और 360Nm टॉर्क पैदा करता है। माइल्ड हाइब्रिड यूनिट 48-वोल्ट इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होती है।
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और एयर प्यूरीफायर भी मिलता है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 1.03 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।