वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट इस साल के अंत तक देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
कार निर्माता वोल्वो ने वैश्विक स्तर पर XC60 फेसलिफ्ट मॉडल पेश कर दिया है, जो मौजूदा जनरेशन मॉडल का दूसरा अपडेट है।
इस लग्जरी SUV को अपनी मजबूत पहचान बरकरार रखते हुए एक ताजा लुक, नई सुविधाओं और एडवांस तकनीक मिलती हैं।
अपडेटेड वोल्वो XC60 की डिजाइन भाषा XC90 फेसलिफ्ट के अनुरूप है। यह गाड़ी इस साल के अंत तक भारत में आ सकती है।
आइये जानते हैं आगामी वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट में क्या कुछ मिलेगा।
एक्सटीरियर
लुक में मिलेगा यह बदलाव
फेसलिफ्टेड वोल्वो XC60 में दोबारा डिजाइन की गई ग्रिल के साथ एक नया फ्रंट प्रोफाइल है। वोल्वो ने आधुनिक अपील के लिए वर्टिकल-स्लैट डिजाइन को तिरछी यूनिट्स से बदल दिया है।
लेटेस्ट कार में फ्रंट बंपर में नए एयर वेंट, नए अलॉय व्हील्स, पीछे शार्प लुक के लिए टेललाइट्स पर स्मोक्ड इफेक्ट दिया है।
गाड़ी में फॉरेस्ट लेक और ऑरोरा सिल्वर के रूप में नए रंग विकल्प और मौजूदा मॉडल्स में लोकप्रिय मलबरी रेड एक्सटीरियर रंग विकल्प भी उपलब्ध होगा।
इंटीरियर
गाड़ी में मिलेंगे ये फीचर
इंटीरियर की बात करें तो XC60 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल का डैशबोर्ड लेआउट बरकरार रखा है, लेकिन अधिक प्रीमियम अनुभव के लिए कुछ बदलाव किए हैं।
क्विल्टेड नॉर्डिको अपहोल्स्ट्री और नेवी हेरिंगबोन वीव जैसी नई प्रीमियम सामग्रियां शामिल हैं।
अन्य फीचर्स की बात करें तो SUV में 11.2-इंच की बड़ी फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन शामिल है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन कॉकपिट प्लेटफॉर्म पर चलती है।
इसके अलावा लग्जरी कार में वायरलेस फोन चार्जिंग, बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम और एयर प्यूरीफिकेशन तकनीक मिलेगी।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
वोल्वो ने XC60 के पावरट्रेन में बदलाव की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि यह अपने मौजूदा इंजन विकल्पों को जारी रखेगी।
इसमें एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (माइल्ड हाइब्रिड) शामिल है, जो 246bhp और 350Nm टॉर्क पैदा करता है। दूसरा 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) इंजन है, जो 449bhp और 640Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन वर्तमान में भारत में उपलब्ध है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 68.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।