
क्या मर्सिडीज-बेंज GLC को टक्कर दे पाएगी वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट कार? तुलना से समझिये
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने भारत में XC60 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। 2018 में दूसरे जनरेशन मॉडल के बाद यह इस प्रीमियम SUV का पहला अपडेट है। नई वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में छोटे-मोटे डिजाइन बदलाव देखने को मिलते हैं, लेकिन पावरट्रेन पहले के समान है। यह भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज GLC से मुकाबला करेगी। कार की तुलना से समझते हैं दोनों लग्जरी SUVs में से आपके लिए कौनसा सही विकल्प है।
एक्सटीरियर
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
XC60 फेसलिफ्ट में LED DRLs, स्लीक LED हेडलाइट्स, डायगोनल लाइंस के साथ आकर्षक ग्रिल है। इसमें नया मस्कुलर बंपर, नए 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, क्रोम डोर गार्निश, स्मोक्ड-आउट फिनिश वाली LED टेललाइट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना भी है। दूसरी तरफ GLC में लंबा और मस्कुलर हुड, सिंगल क्रोम-स्लेटेड ग्रिल, DRLs, स्वेप्टबैक मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, बड़ा एयर डैम और सिल्वर स्किड प्लेट्स मिलते हैं। SUV में ORVMs, रूफ रेल्स, 19-इंच के बाई-कलर अलॉय व्हील, रैप-अराउंड LED टेललैंप्स उपलब्ध हैं।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस दोनों का इंटीरियर
फेसलिफ्टेड XC60 के डैशबोर्ड का डिजाइन पिछले मॉडल जैसा ही है, जिसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज थीम है। इसके सेंटरपीस पर नया ऑफ-व्हाइट फिनिश, आराम के लिए हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन वाली इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स भी हैं। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले और पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधाएं हैं। मर्सिडीज-बेंज कार में लेदर के एक्सेंट के साथ डैशबोर्ड, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।
फीचर्स
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों SUVs
फीचर्स की बात करें तो, XC60 फेसलिफ्ट में 11.2-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो अपडेटेड इंटरफेस के साथ आती है। इसमें 15-स्पीकर वाला बोवर्स एंड विल्किंस ऑडियो सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-जोन ऑटो AC जैसे फीचर्स दिए हैं। सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं हैं। दूसरी तरफ GLC में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 11.9 इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें 9 एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।
पावरट्रेन
ऐसे हैं दोनाें के पावरट्रेन विकल्प
फेसलिफ्टेड वोल्वो XC60 में 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। यह 8-स्पीड AT ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) के साथ 250PS की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करते हुए 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 6.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। GLC को 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-फोर (254bhp/400Nm) और दूसरे 2-लीटर पेट्रोल इंजन (194bhp/440Nm) के साथ पेश किया है। ट्रांसमिशन के लिए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
कीमत
कितनी है दोनों गाड़ियों की कीमत?
नई वोल्वो XC60 फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 71.90 लाख रुपये है, जबकि मर्सिडीज-बेंज GLC की 76.80-77.80 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। फीचर्स और लुक के मामले में मर्सिडीज GLC वोल्वो कार से बेहतर है। इसके अलावा यह अधिक दमदार 2 इंजन विकल्पों के साथ आती है। ऐसे में हमारा वोट मर्सिडीज की लग्जरी SUV को जाता है, लेकिन इसके लिए XC60 फेसलिफ्ट की तुलना में थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी।