वोल्वो भारत में लेकर आ रही दूसरी इलेक्ट्रिक कार C40 रिचार्ज, 14 जून को देगी दस्तक
स्वीडिश ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक कार वोल्वो C40 रिचार्ज कार लॉन्च करेगी। कंपनी इसे 14 जून को उतारने वाली है। देश में यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल अपनी वोल्वो XC40 इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया था। जानकारी के अनुसार, इसमें 69kWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जायेगा। आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ मिल सकता है।
कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनी है वोल्वो C40 रिचार्ज
वोल्वो C40 रिचार्ज को कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस SUV में आकर्षक ग्रिल, पीछे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, 'थॉर हैमर' LED हेडलाइट्स और L आकार की टेललाइट्स लगाई गई हैं। साथ ही यह ब्लैक आउट रूफ रेल्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), बी पिलर्स और एलॉय व्हील्स से लैस है। डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2702mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 211mm है।
सिंगल चार्ज में चलेगी 482 किलोमीटर
वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक कार में 69kWh की बैटरी और 150kW की दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। यह सेटअप 408bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज होने के बाद यह कार 482 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही यह मात्र 4.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक है, जिससे यह 33 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
वोल्वो C40 रिचार्ज में मिलेंगे ये फीचर्स
लग्जरी कार वोल्वो C40 रिचार्ज में एक बड़ा और लेटेस्ट फीचर्स से लैस आरामदायक केबिन मिल सकता है, जिसमें पांच लोगों के बैठने की जगह है। इसके साथ ही इसके केबिन में हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट्स और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस गाड़ी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 'वॉल्वो ऑन कॉल' ऐप को सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलेगा।
क्या होगी वोल्वो C40 रिचार्ज की कीमत?
भारतीय बाजार में वोल्वो C40 इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 50 लाख के आस-पास हो सकती है।
2030 तक 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाएगी वोल्वो
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वोल्वो 7 नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें से 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी। कुछ महीने पहले ही यह जानकारी कंपनी ने दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी गाड़ियों को 2030 तक लाइनअप में शामिल कर लिया जाएगा। इसके अलावा वोल्वो 2030 तक अपनी किफायती और दमदार क्लाइमेट-न्यूट्रल इलेक्ट्रिक कारें दुनियाभर में लॉन्च करने की योजना पर भी काम कर रही है।