वोल्वो C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV 14 जून को भारत में देगी दस्तक, जानिए कैसा होगा लुक
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो भारत में अपनी C40 रिचार्ज EV को 14 जून को पेश करेगी। यह वोल्वो XC40 रिचार्ज के बाद देश में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, जो CMA प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कार में ऑटोमेकर के सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट्स नजर आते हैं, जिसमें नई ग्रिल, स्लीक थोर हैमर LED हेडलैंप और स्लीक LED टेललाइट्स दी गई हैं। स्टाइलिश डिजाइन के अलावा, इसमें ऑनबोर्ड कई लेटेस्ट फीचर मिलते हैं।
C40 रिचार्ज सिंगल चार्ज में देगी 371 किलोमीटर तक की रेंज
वोल्वो C40 रिचार्ज में एक नया बड़ा केबिन दिया गया है, जिसमें इंट्यूटिव फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और नए मटेरियल से बनी सीट्स दी गई हैं। साथ ही इसमें हरमन कार्डन का प्रीमियम साउंड सिस्टम भी मिलता है। इस इलेक्ट्रिक कार को 78kWh के बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा, जो सिंगल चार्ज में 371 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा। वैश्विक स्तर पर यह गाड़ी सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव और डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।