वोल्वो C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV की भारत में डिलीवरी शुरू, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने भारत में अपनी C40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी शुरू कर दी है।
स्वीडिश कंपनी ने 4 सितंबर को इस इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया गया था, जो वोल्वो XC40 रिचार्ज के बाद कंपनी की दूसरी EV है।
वोल्वो C40 रिचार्ज को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एक लाख रुपये की टोकन राशि पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। यह भारतीय बाजार में किआ EV6 को टक्कर देती है।
खासियत
इन फीचर्स से लैस है वोल्वो C40 रिचार्ज
डिजाइन की बात करें तो वॉल्वो C40 रिचार्ज में इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ थोर के हैमर LED हेडलैंप, स्पोर्टी अलॉय व्हील, स्लीक LED टेललाइट्स मिलती हैं।
लेटेस्ट कार के केबिन में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा, यह हीटेड और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एक 360-डिग्री कैमरा के साथ ADAS से लैस है।
पावरट्रेन
सिंगल चार्ज में देती है 530 किलोमीटर की रेंज
वोल्वो C40 रिचार्ज में 78kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और AWD ड्राइवट्रेन के साथ ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स को जोड़ा गया है।
यह EV 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 530 किलोमीटर की रेंज देगी और DC फास्ट चार्जर से 27 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 61.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।