Page Loader
फॉक्सवैगन बाढ़ प्रभावित इन राज्यों के ग्राहकों को देगी फ्री सर्विस की सुविधा 
फॉक्सवैगन अपनी बाढ़ प्रभावित कारों पर फ्री सर्विस की सुविधा दे रही है (तस्वीर: फॉक्सवैगन)

फॉक्सवैगन बाढ़ प्रभावित इन राज्यों के ग्राहकों को देगी फ्री सर्विस की सुविधा 

Jul 19, 2023
11:36 am

क्या है खबर?

कार निर्माता फॉक्सवैगन ने बाढ़ प्रभावित उत्तरी भारत के प्रभावित हुए ग्राहकों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। कंपनी की कारों के मालिक 31 अगस्त तक 24 घंटे रोड साइड असिस्टेंस, मरम्मत का आकलन और डीलरशिप पर पार्किंग की सुविधा का फ्री में लाभ उठा सकते हैं। इसका फायदा केवल जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के ग्राहक ही ले सकते हैं।

टोल-फ्री नंबर 

टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर पा सकते हैं सहायता 

जर्मन कंपनी ने इस पहल के तहत बाढ़ प्रभावित ग्राहकों तत्काल सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर भी जारी किए हैं। ग्राहक 1800-102-1155 या 1800-419-1155 पर फॉक्सवैगन रोड साइड असिस्टेंस से संपर्क कर सहायता पा सकते हैं। प्रभावित हुई कारों को प्राथमिकता से नजदीकी डीलरशिप तक पहुंचाने की व्यवस्था की है और सभी डीलरशिप को मरम्मत के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बारिश में कारों के बेहतर रखरखाव के लिए कंपनी 120 सर्विस सेंटर्स पर मानसून अभियान भी चला रही है।