फॉक्सवैगन इस साल उतारेगी 30 नई गाड़ियां, जानिए क्यों उठा रही यह कदम
फॉक्सवैगन वैश्विक स्तर पर इस साल रिकॉर्ड 30 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। आने वाले महीनों में अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों सहित नए ICE मॉडलस पर बड़ा दांव लगाने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच फॉक्सवैगन को 2024 में अपनी कारों की बिक्री में गिरावट की आशंका है। इस साल बिक्री 2023 की तुलना में बहुत कम बढ़ने की संभावना जताई है।
इस साल बिक्री में आ सकती है कमी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन ऑटोमोबाइल दिग्गज को उम्मीद है कि इस साल उसकी कारों की बिक्री केवल 3 प्रतिशत बढ़ेगी, जो कि 2023 से काफी कम है। फॉक्सवैगन के वित्त प्रमुख अर्नो एनलिट्ज ने खुलासा किया है कि 2023 में कंपनी ने 12 प्रतिशत की सालाना बढ़त के साथ 92.4 लाख गाड़ियां बेची हैं। एनलिट्ज ने कहा कि कंपनी के लिए सामान्य आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। हालांकि, वाहन निर्माता 2024 को लेकर आश्वस्त है।
ICE मॉडल्स में जोड़ेगी हाइब्रिड तकनीक
फॉक्सवैगन निराशाजनक दृष्टिकोण को दूर करने के प्रयास में आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाली कारों में हाइब्रिड तकनीक जोड़ने के साथ पोर्श मैकन EV और ऑडी Q6 ई-ट्रॉन मॉडल पर भी बड़ा दांव लगा रही है। हाल ही में कार निर्माता ने फॉक्सवैगन ID.7 EV लॉन्च किया है और यह ऐसे समय में पेश हुई है, जब इलेक्ट्रिक कारों की मांग में वृद्धि धीमी हो रही है। यही कारण है कि मर्सिडीज-बेंज भी अपनी EV में देरी कर रही है।