फॉक्सवैगन करेगी लागत में कटौती, कंपनी के अधिकारी ने की पुष्टि
घाटे की समस्या से जूझ रही जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन ने लागत में कटाैती के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ओलिवर ब्लूम ने अब इसकी पुष्टि कर दी है। इसी के तहत कार निर्माता अपने कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी की कटौती करने जा रही है। इससे पहले फॉक्सवैगन के वर्क्स काउंसिल के प्रमुख ने कहा था कि कार निर्माता जर्मनी में 3 कारखानों को बंद करने की योजना बना रही है।
यूरोप और चीन में गिरी कंपनी की बिक्री
बिल्ड एम सोनटैग को दिए साक्षात्कार में ओलिवर ब्लूम कहा, "दशकों की संरचनात्मक समस्याओं को दूर करने के लिए फॉक्सवैगन का नियोजित लागत-कटौती कार्यक्रम अपरिहार्य था।" उन्होंने बताया, "यूरोप में कमजोर बाजार मांग और चीन से काफी कम कमाई से फॉक्सवैगन में दशकों से चली आ रही संरचनात्मक समस्याओं का पता चलता है।" ब्लूम ने कहा कि जर्मनी में परिचालन की लागत फॉक्सवैगन की प्रतिस्पर्धात्मकता पर एक बड़ा प्रभाव थी, यहां लागत को बड़े पैमाने पर कम किया जाना चाहिए।"
वेतन में कटौती की घोषणा कर चुकी है कंपनी
कंपनी के श्रमिक संगठन के नेता ने दावा किया था कि कार निर्माता लागत में कटौती के लिए जर्मनी में 3 कारखाने बंद करने, हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने और कई प्लांट को छोटा करने की योजना बना रही है। कार निर्माता ने इन योजनाओं की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसने कर्मचारियों से 10 फीसदी वेतन कटौती करने के लिए कहा है। यह एकमात्र तरीका है, जिससे वह नौकरियां बचा सकती है और प्रतिस्पर्धी बनी रह सकती है।