फॉक्सवैगन वर्टस सेडान की बिक्री 50,000 के पार, जानिए कितना समय लगा
फॉक्सवैगन की वर्टस सेडान ने भारतीय बाजार में बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस गाड़ी की बिक्री 50,000 के पार पहुंच गई है। 2022 में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन वर्टस को इस उपलब्धि को हासिल करने में 28 महीने से थोड़ा अधिक समय लगा है। इस बिक्री में से 17,000 गाड़ियां इस साल के अभी तक गुजरे करीब 9 महीनों में ही हुई है। 2024 की पहली छमाही में वर्टर्स सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही है।
अब तक कुल घरेलू बिक्री हुई इतनी
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, "हम अपने सभी ग्राहकों के प्रति बहुत आभारी हैं। इसके लॉन्च के बाद से, हमने हर दिन लगभग 60 वर्टस सेडान बेची हैं।" कार निर्माता ने मई-जुलाई के बीच 4,932 वर्टस बेची हैं, जबकि इसकी तुलना में हुंडई वरना की बिक्री 15 फीसदी कम 4,225 रही थी। साथ ही कंपनी ने बताया कि उसने अब तक कुल घरेलू थोक बिक्री में 6.5 लाख का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
इतनी है वर्टस की कीमत
वर्टस 2 अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें एक 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन (113bhp/178Nm) है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। दूसरा इंजन 1.5-लीटर TSI ईवो इंजन है, जो GT बैज परफॉर्मेंस लाइन ट्रिम को पावर देता है। इसे 7-स्पीड DSC ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 11.56-19.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और होंडा सिटी से मुकाबला करती है।