फॉक्सवैगन वर्टस की गुणवत्ता पर सवाल, खराब सड़क पर चलाने से गिर गई केबिन लाइट
क्या है खबर?
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन दुनिया में अच्छी गुणवत्ता की कारें बनाने के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन सोशल मीडिया पर कंपनी के एक ग्राहक द्वारा कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं जो ब्रांड की उत्पादन गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रही हैं।
दरअसल, फॉक्सवैगन की सेडान कार वर्टस के उपयोगकर्ता ने दावा किया है कि नई कार को थोड़ी दूर खराब सड़क पर चलाने से ही इसकी छत पर लगी केबिन लाइटें गिर गईं।
मामला
कंपनी ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
फॉक्सवैगन वर्टस पिछले महीने 9 जून को लॉन्च हुई थी। कंपनी इस कार की डिलीवरी में भी कोई देरी नहीं कर रही है।
इस तरह की घटना सामने आने से कंपनी और कार दोनों की विश्वसनियता पर ग्राहकों के मन में संशय उत्पन्न होता है।
उपयोगकर्ता के अनुसार, उन्होंने अपनी वर्टस के टॉप-स्पेक GT वेरिएंट को लगभग छह किलोमीटर ही खराब सड़क पर चलाया था।
इस पर अभी तक कंपनी से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इंजन
कार में मिलते हैं दो पेट्रोल इंजन के विकल्प
फॉक्सवैगन ने वर्टस को विशेष तौर पर भारत के लिये डिजाइन किए गए MQB A0 प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इस कार से पहले यह प्लेटफॉर्म स्कोडा स्लाविया में भी इस्तेमाल किया जा चुका है।
मिड-साइज सेडान वर्टस में दो पेट्रोल इंजन के विकल्प दिये जाते हैं। पहला, 1.0 लीटर का TSI इंजन जो 113hp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
दूसरा, 1.5 लीटर इंजन है, जो 148hp पावर और 250Nm का टॉर्क बनाता है।
कीमत
क्या है इस सेडान कार की कीमत?
फॉक्सवैगन ने वर्टस को दो ट्रिम्स में लॉन्च किया है। पहला, डायनेमिक लाइन जिसमें तीन वेरिएंट कम्फर्ट लाइन, हाई लाइन और टॉप लाइन मिलते हैं। दूसरा ट्रिम परफॉर्मेंस लाइन है, जिसमें GT प्लस का विकल्प मिलता है।
इसके शुरुआती वेरिएंट कम्फर्ट लाइन की एक्स शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट GT प्लस की एक्स शोरूम कीमत 17.91 लाख रुपये है।
भारतीय बाजार में वर्टस की टक्कर होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और मारुति सियाज से है।
रिकॉर्ड
वर्टस कर चुकी है अपने नाम यह रिकॉर्ड
पिछले महीने फॉक्सवैगन ने भारत में इस कार की एक दिन में सबसे अधिक 150 यूनिट्स की डिलीवरी कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया था।
कंपनी ने यह रिकॉर्ड 19 जून को देशभर में 'मेगा डिलीवरी प्रोग्राम' का आयोजन बनाया था। इस आयोजन में कंपनी के केरल स्थित डीलर पार्टनर EVM मोटर्स ने एक दिन में सबसे ज्यादा कार डिलीवर करने का यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।