फॉक्सवैगन वर्टस की एक दिन में 150 यूनिट्स की डिलीवरी कर डीलर ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन की भारत में नई लॉन्च हुई सेडान वर्टस का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। फॉक्सवैगन वर्टस देश की पहली कार बन गई है, जिसकी एक दिन में 150 यूनिट्स की डिलीवरी हुई है। कंपनी ने देशभर में 'मेगा डिलीवरी प्रोग्राम' का आयोजन किया था। इस आयोजन में कंपनी के केरल स्थित डीलर पार्टनर EVM मोटर्स ने एक दिन में सबसे ज्यादा कार डिलीवर करने का यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
वर्टस की लॉन्च से पहले ही हुई थी इतनी बुकिंग
फॉक्सवैगन ने वर्टस के लॉन्च से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। 9 जून को जब यह कार लॉन्च हुई तब तक कंपनी के पास इसकी 4,000 से अधिक की प्री-बुकिंग्स हो चुकी थीं।
कंपनी ने क्या कहा?
इस उपलब्धि पर बात करते हुए फॉक्सवैगन कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, "हम नई फॉक्सवैगन वर्टस के 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने से बेहद उत्साहित हैं। हम इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अपने डीलर पार्टनर EVM मोटर्स एंड व्हीकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बधाई देना चाहते हैं। हम अपने ग्राहकों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जो इस उपलब्धि का हिस्सा बने और हमें इस पहचान के योग्य बनाया।"
पूरे केरल में कई और वर्टस की डिलीवरी करने की उम्मीद
उपलब्धि के बारे में बताते हुए EVM मोटर्स एंड व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक साबू जॉनी ने कहा, "नई फॉक्सवैगन वर्टस से 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में रिकॉर्ड स्थापित करना वास्तव में गर्व का क्षण है। एक दिन में 150 डिलीवरी, यह फॉक्सवैगन के लिए हमारे ग्राहकों के प्यार, विश्वास और अभूतपूर्व प्रतिक्रिया को प्रदर्शित करता है। हमें पूरे केरल में कई और वर्टस की डिलीवरी करने और फॉक्सवैगन परिवार से नए सदस्यों को जोड़ने की उम्मीद है।"
दो इंजन विकल्पों के साथ है यह कार
फॉक्सवैगन वर्टस विशेष तौर पर भारत के लिये डिजाइन MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, वर्टस से पहले इसे स्कोडा स्लाविया में भी इस्तेमाल किया जा चुका है। इस मिड-साइज सेडान में दो इंजन विकल्प दिये गये हैं। पहला, 1.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन जो 113hp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 148hp पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
11.21 लाख रुपए है कार के शुरुआती मॉडल की कीमत
देश में फॉक्सवैगन वर्टस को दो मॉडल्स में लॉन्च किया गया है, डायनेमिक लाइन (कम्फर्ट लाइन, हाई लाइन और टॉप लाइन) और परफॉर्मेंस लाइन। इसके शुरुआती मॉडल डायनेमिक लाइन की एक्स शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपए है और टॉप मॉडल परफॉर्मेंस लाइन की एक्स शोरूम कीमत 17.91 लाख रुपये तक रखी गई है। बाजार में वर्टस की टक्कर होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और मारुति सियाज से है।