
फॉक्सवैगन वर्टस GT एज लिमिटेड की शुरू हुई बुकिंग, जानिए कितने दिन में मिलेगी डिलीवरी
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने वर्टस GT एज लिमिटेड एडिशन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
ग्राहक इस नई कार को 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी बुकिंग कराने के 6 सप्ताह बाद मिलेगी।
बता दें, जर्मन कंपनी ने डीप ब्लैक पर्ल रंग में वर्टस GT DSG और GT प्लस मैनुअल का GT एज लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था, जिनकी कीमत क्रमश: 18.76 लाख रुपये और 17.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
पावरट्रेन
फॉक्सवैगन वर्टस में मिलता है TSI पेट्रोल इंजन
फॉक्सवैगन वर्टस में 2 पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें पहला 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 115ps की पावर और 175Nm का टाॅर्क जनरेट करता है।
इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा गया है।
वहीं दूसरा 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 150ps की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।