फॉक्सवैगन टॉरेग फेसलिफ्ट नए डिजाइन में होगी पेश, कंपनी ने किया खुलासा
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी फेसलिफ्ट टॉरेग SUV का खुलासा कर दिया है। तीसरी जनरेशन टॉरेग को नए डिजाइन और इंटीरियर के साथ नया लुक दिया गया है। इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल, नई HD हेडलाइट्स, टेलगेट पर एक नया लाइट बार, नए टेललाइट्स के साथ 4 नए डिजाइन के व्हील्स दिए गए हैं। नई फॉक्सवैगन टॉरेग में स्टैंडर्ड के रूप में इनोविजन केबिन मिलेगा, जिसमें 12-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है।
नई टॉरेग में मिलेंगे 5 पावरट्रेन के विकल्प
फॉक्सवैगन ने नए टॉरेग में 5 पावरट्रेन दिए जाने की पुष्टि की है। कंपनी ने इसमें एक टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर V6 पेट्रोल और 2 टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर डीजल V6 इंजन देने के साथ दो प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन को भी अपडेट किया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो लेटेस्ट कार में अपग्रेड लेन-लेवल सैट-नेव और वॉयस कमांड सिस्टम के साथ एडवांस HD मैप डेटा मिलेगा। साथ ही कंपनी ने इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो का सपोर्ट भी दिया है।