
फाॅक्सवैगन टाइगुन ने लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल की 5-स्टार रेटिंग, जानिए इसके सेफ्टी फीचर्स
क्या है खबर?
कार निर्माता फॉक्सवैगन की टाइगुन SUV ने लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है।
SUV ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 92-92 फीसदी, पैदल यात्री की सुरक्षा में 55 फीसदी और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम में 83 फीसदी का स्कोर किया है।
इससे पहले इस गाड़ी के भारतीय मॉडल ने भी फॉक्सवैगन वर्टस के साथ ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की थी।
खासियत
इन फीचर्स से लैस है टाइगुन SUV
फॉक्सवैगन टाइगुन का भारतीय मॉडल 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग, रियर पार्किंग डिस्टेंस कंट्रोल और 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है।
इसमें सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, USB चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
SUV में एक 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर, इनलाइन-फोर इंजन मिलता है। वहीं इसकी शुरुआती कीमत 11.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।