फॉक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट की दिखी झलक, मिलेंगे नए फीचर
कार निर्माता फॉक्सवैगन अपनी टाइगुन SUV को नए रूप में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में फॉक्सवैगन टाइगुन टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। तस्वीरों में पता चलता है कि इसमें पुराने मॉडल के ज्यादातर डिजाइन एलिमेंट्स को बरकरार रखा गया है। फ्रंट फेसिया को नई ग्रिल और हेडलाइट यूनिट्स से नया डिजाइन दिया गया है। इसमें नया बम्पर, नए फॉग लैंप्स, क्रोम एक्सेंट के साथ नया लोअर ग्रिल और फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलेगा।
नई टाइगुन SUV अगले साल होगी लॉन्च
नई फॉक्सवैगन टाइगुन SUV की साइड में रूफ रेल्स और व्हील आर्च के साथ डोर पैनल पर मैट ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। गाड़ी में डायमंड-कट ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, कनेक्टेड LED टेल लाइट्स के साथ नया रियर बम्पर नजर आता है। टाइगुन फेसलिफ्ट में पहले जैसा 1.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसे भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी। वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत 11.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।