Page Loader
फॉक्सवैगन टिगुआन जून से हो जाएगी महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम 
फॉक्सवैगन टिगुआन की कीमत में जून से 1.21 लाख रुपये तक की वृद्धि होगी (तस्वीर:फॉक्सवैगन)

फॉक्सवैगन टिगुआन जून से हो जाएगी महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम 

May 29, 2023
05:17 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता फॉक्सवैगन की टिगुआन SUV जून से महंगी हो जाएगी। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में 1.21 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। फॉक्सवैगन टिगुआन का 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एलिगेंस ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 3.61 फीसदी की वृद्धि हुई है। कीमतों में बदलाव के बाद अगले महीने से ग्राहकों को इस वेरिएंट को खरीदने के लिए 33.49 लाख रुपये की जगह 34.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत देनी होगी।

खासियत 

फॉक्सवैगन टिगुआन में मिलते हैं कई सेफ्टी फीचर 

फॉक्सवैगन टिगुआन को नए फ्रंट बंपर, एक हॉरिजॉन्टल स्लेट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, स्कल्प्टेड बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ एक आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर वाला दमदार TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम और हिल डिसेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।