जीप मेरिडियन की तुलना में कितनी बेहतर है नई फॉक्सवैगन टिगुआन? पढ़िए इनमें तुलना
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी अपडेटेड टिगुआन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी को एडवांस तकनीक, सेफ्टी फीचर और नए इंटीरियर के साथ अपडेट किया है। इसमें लेवल-1 ADAS सिस्टम के तहत पार्क असिस्ट सुविधा को भी शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला जीप की मेरिडियन SUV से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर है।
मस्कुलर लुक में आती हैं दोनों गाड़ियां
डिजाइन की बात करें तो दोनों ही गाड़ियों को मस्कुलर लुक में लाया गया है। मेरिडियन में LED हेडलैंप्स, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ एक चंकी बंपर, LED फॉग लैंप्स के साथ सिग्नेचर 7-स्लेटेड ग्रिल है। वहीं नई फॉक्सवैगन टिगुआन में नए फ्रंट बंपर, एक हॉरिजॉन्टल स्लेट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, स्कल्प्टेड बोनट और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स मिलती है। दोनों गाड़ियों के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन, बॉडी क्लैडिंग और 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
फॉक्सवैगन टिगुआन में मिलता है पावरफुल इंजन
भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के 4-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आती है, जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फॉक्सवैगन टिगुआन में भी 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर वाला दमदार TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही गाड़ियों के इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
दोनों SUVs में दिए गए हैं ये सेफ्टी फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दोनों ही गाड़ियों में EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कई एयरबैग्स, चाइल्ड लॉक,पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
अधिक आरामदायक है जीप मेरिडियन का केबिन
जीप मेरीडियन में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए वन-टच टंबल और फोल्ड फंक्शन, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाओं के साथ आधुनिक 7-सीटों वाला केबिन मिलता है। वहीं टिगुआन में पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और जेस्चर कंट्रोल के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?
2023 फॉक्सवैगन टिगुआन को भारतीय बाजार में 34.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। वहीं जीप मेरिडियन की शुरूआती कीमत 32.95 लाख रुपये है। भले ही फॉक्सवैगन टिगुआन एक पावरफुल गाड़ी है और इसमें लेवल 1 पार्क असिस्ट तकनीक जोड़ा गया है, लेकिन किफायती और आरामदायक केबिन के कारण हमारा वोट जीप मेरिडियन SUV को जाता है। यह दमदार गाड़ी आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।