
फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन बनाम टोयोटा फॉर्च्यूनर: दोनों से कौनसी है पैसा वसूल?
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में टिगुआन R-लाइन को लॉन्च कर दिया है। इस स्पोर्टी प्रीमियम SUV फीचर लोडेड एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है।
यह फॉक्सवैगन टिगुआन की जगह लेगी, जिसे कुछ दिन पहले ही कंपनी के पोर्टफोलियो से हटा दिया गया था।
टिगुआन R-लाइन भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए लाई गई है। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।
कार की तुलना से समझते हैं दोनों प्रीमियम SUVs में से आपके कौनसी बेहतर है।
एक्सटीरियर
ऐसा है दोनों गाड़ियों का लुक
फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन MQB Evo प्लैटफॉर्म पर बनी एक स्पोर्टी SUV है, जिसका समग्र सिल्हूट इसके मानक मॉडल के समान है।
इस लेटेस्ट कार में ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, बड़ी ग्रिल, R बैज, स्पोर्टी बंपर, बड़े 19-इंच के अलॉय व्हील और कनेक्टेड LED टेललाइट्स हैं।
दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर में ब्लैक आउट टच के साथ फ्रंट ग्रिल, बंपर, रियर-व्यू मिरर, LED हेडलाइट्स और रियर में LED टेललैंप के बीच इंटरकनेक्टिंग स्ट्रिप पर ब्लैक-आउट फिनिश और 18-इंच के अलॉय-व्हील दिए हैं।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों गाड़ियां
इंटीरियर की बात करें तो टिगुआन R-लाइन में नए AC वेंट, R लोगो के साथ 10.25-इंच का कस्टमाइजेबल डिजिटल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
इसके अलावा गाड़ी में हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ड्राइव सिलेक्टर स्विच, 8 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है।
फॉर्च्यूनर के फीचर्स देखें तो 7-सीटर केबिन में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंट्रूमेंटल कंसोल, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं हैं।
सेफ्टी फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा में मददगार होंगी ये सुविधाएं
यात्रियों की सुरक्षा के लिए टिगुआन R-लाइन में लेन कीप असिस्ट और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा 9 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, TPMS जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
दूसरी तरफ टोयोटा SUV में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, 7-एयरबैग, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और स्पीड अलर्ट सिस्टम उपलब्ध हैं।
पावरट्रेन
टोयोटा कार में है ज्यादा विकल्प
2025 फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन में 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (201bhp/320Nm) दिया गया है। इसे 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी मिलता है।
दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर में 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल (201bhp/420-500Nm) और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (164bhp/245Nm) लगा है।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल,6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक की सुविधा है।
डीजल मॉडल में 2-व्हील ड्राइव (2WD) और 4-व्हील ड्राइव (4WD) ड्राइवट्रेन है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में 2WD सिस्टम के साथ आता है।
कीमत
इतनी है दोनों गाड़ियों की कीमत
टिगुआन R-लाइन को 49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जबकि फॉर्च्यूनर की 33.78-51.94 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) के बीच है।
फॉर्च्यूनर में दमदार डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जबकि फॉक्सवैगन कार केवल पट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध है।
टिगुआन R-लाइन 12.58 किमी/लीटर किमी/लीटर का माइलेज देती है, जबकि फॉर्च्यूनर 11-14.47 किमी/लीटर की ईंधन की दक्षता देती है।
किफायती कीमत, दमदार लुक और बेहतर फीचर्स को देखते हुए हमारा वोट टोयोटा SUV को जाता है।