
फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन के सेफ्टी फीचर्स का खुलासा, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन ने 14 अप्रैल को लॉन्च से पहले अपनी आगामी टिगुआन R-लाइन के सुरक्षा फीचर्स का खुलासा कर दिया है। यह स्पोर्टी SUV 21 सुरक्षा सुविधाओं के साथ आएगी।
फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन में लेन कीप असिस्ट और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा गाड़ी 9 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ आएगी।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी टिगुआन R-लाइन
जर्मन कार निर्माता ने पुष्टि की है कि SUV एक्टिव सस्पेंशन सेटअप, डायनेमिक चेसिस कंट्रोल प्रो, वाहन डायनेमिक्स मैनेजर उपलब्ध होगा, जिससे सवारी की गुणवत्ता आरामदायक होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट कार में 12.9-इंच की टचस्क्रीन, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 3-जोन ऑटो AC, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और मसाज फंक्शन और लम्बर सपोर्ट वाली स्पोर्ट सीटें शामिल होंगी।
इसके अलावा गाड़ी में ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और पार्क असिस्ट की सुविधा भी होगी।
पावरट्रेन
शक्तिशाली होगा गाड़ी का इंजन
इस स्पोर्टी SUV को शक्तिशाली 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो 204hp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से जोड़ा जाएगा। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 7.1 सेकेंड में पकड़ लेती है और अधिकतम गति 229 किमी/घंटा है।
इसकी शुरुआती कीमत 55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। इसका मुकाबला हुंडई टक्सन, जीप कंपास और सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस से होगा।