
फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन के माइलेज आंकड़ों का हुआ खुलासा, जानिए कितना देगी
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी टिगुआन R-लाइन 14 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले जर्मन कार निर्माता ने SUV के माइलेज आंकड़ों का खुलासा कर दिया है।
कंपनी का दावा है कि आगामी फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन 12.58 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करेगी।
इसकी तुलना में फॉक्सवैगन टिगुआन की ईंधन दक्षता थोड़ी अधिक 12.61 किमी/लीटर है। इससे पहले गाड़ी के एक्सटीरियर, इंटीरियर, पावरट्रेन और रंग विकल्पों का खुलासा किया जा चुका है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है टिगुआन R-लाइन
2025 टिगुआन R-लाइन के एक्सटीरियर में LED प्लस हेडलाइट्स, गोल व्हील आर्च, 19-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, LED टेललाइट्स और R बैजिंग के साथ नई ग्रिल होगी।
लेटेस्ट कार के केबिन में 12.9-इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ होगी।
इसके अलावा 3-जोन ऑटो AC, पार्क असिस्ट, मसाज फंक्शन और एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट वाली स्पोर्ट सीटें मिलेंगी। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ESC और ADAS जैसी सुविधाएं होंगी।
पावरट्रेन
ऐसा होगा SUV का पावरट्रेन
गाड़ी में 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन (204hp/320Nm) होगा, जो 204PS की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 7-स्पीड DCT से जोड़ा जाएगा।
यह 7.1 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और अधिकतम गति 229 किमी/घंटा है।
यह पर्सिमोन रेड मेटैलिक, नाइटशेड ब्लू मेटैलिक, ग्रेनेडिला ब्लैक मेटैलिक, ओरिक्स व्हाइट (मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट के साथ), सिप्रेसिनो ग्रीन मेटैलिक और ऑइस्टर सिल्वर मेटैलिक में उपलब्ध होगी और कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।