
फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन की बुकिंग शुरू, रंग विकल्पों का हुआ खुलासा
क्या है खबर?
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने भारत में अपनी लोकप्रिय टिगुआन R-लाइन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस गाड़ी को यहां 14 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
फॉक्सवैगन टिगुआन पर आधारित यह स्पोर्टी SUV यहां कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लाया जाएगा। SUV को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक किया जा सकता है।
यह भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज-बेंज GLA, BMW X1, ऑडी Q3 और अन्य एंट्री-लेवल लग्जरी SUVs को टक्कर देगी।
रंग विकल्प
6 रंग विकल्पों में आएगी टिगुआन R-लाइन
बुकिंग खोलने के साथ कंपनी ने फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन के रंग विकल्पों का भी खुलासा किया है।
यह 6 रंगों-पर्सिमोन रेड मेटैलिक, नाइटशेड ब्लू मेटैलिक, ग्रेनेडिला ब्लैक मेटैलिक, ओरिक्स व्हाइट (मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट के साथ), सिप्रेसिनो ग्रीन मेटैलिक और ऑइस्टर सिल्वर मेटैलिक में उपलब्ध होगी।
इसके एक्सटीरियर में लाइटबार से जुड़ी फुल HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, बड़ा बंपर, एक ब्लैक पैनल टेललाइट क्लस्टर, 20-इंच के अलॉय व्हील्स, सामने के दरवाजों पर 'R' बैजिंग मिलती है।
पावरट्रेन
कैसे होगा पावरट्रेन और गियरबॉक्स?
लेटेस्ट कार के 5-सीटर केबिन में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए MIB4 UI पर आधारित 15.1-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।
इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 204hp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4 मोशन AWD सिस्टम से लैस होगी।
यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 7.1 सेकेंड में पकड़ लेती है और अधिकतम गति 229 किमी/घंटा है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।