
फॉक्सवैगन टायरॉन की भारत में पहली बार दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन भारत में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार पर काम कर रही है। पिछले दिनों टिगुआन R-लाइन लॉन्च के बाद जल्द ही गोल्फ GTI दस्तक देगी।
अब 7-सीटर टायरॉन SUV को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे त्योहारी सीजन (अक्टूबर-नवंबर) के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसे टिगुआन ऑलस्पेस नाम से उतारा जा सकती है।
घरेलू बाजार में इसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन से होगा।
फीचर
टायरॉन में कोडियाक से मिलते-जुलते होंगे कई फीचर
फॉक्सवैगन टायरॉन की तस्वीरों में इसे ऑयस्टर सिल्वर पेंट स्कीम में दिखाया है और यह 18-इंच के अलॉय व्हील से लैस है।
लेटेस्ट कार में तीसरी पंक्ति की सीटों को समायोजित करने के लिए यह टिगुआन से 231mm लंबी है। विस्तारित व्हीलबेस के कारण केबिन स्पेस और लेगरूम काफी अच्छा है।
इसमें स्कोडा कोडियाक के समान मैट्रिक्स LED हेडलैंप, मल्टी-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा होगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा टायरॉन का इंजन
टायरॉन में कोडियाक का 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 184bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क देता है।
इंजन को 4×4 ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह कोडियाक के समान 14.86 किमी/घंटा का माइलेज दे सकती है।
सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग, पार्क असिस्ट प्लस के साथ पार्क डिस्टेंस कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।