फॉक्सवैगन टाइगुन की बिक्री पहुंची 1 लाख, 3 साल पहले हुई थी लॉन्च
फॉक्सवैगन की टाइगुन ने 3 साल में 1 लाख की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। इसे भारतीय बाजार में 23, सितंबर 2021 को लॉन्च किया था। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, अगस्त के अंत तक घरेलू बाजार में 67,140 फॉक्सवैगन टाइगुन बेची गईं, जबकि 32,742 गाड़ियों का निर्यात किया गया है। भारत में इसे वित्त वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा 21,736 ग्राहक मिले हैं, जबकि निर्यात (12,621) वित्त वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा रहा है।
इन सुविधाओं से लैस है टाइगुन
डिजाइन की बात करें तो फॉक्सवैगन टाइगुन में DRLs के साथ बड़े LED हेडलाइट्स, 2-स्लैट क्रोम ग्रिल और बंपर के निचले हिस्से पर क्रोम इंसर्ट हैं। पीछे की तरफ, टेलगेट की चौड़ाई में टेल-लाइट क्लस्टर और नीचे बंपर पर क्रोम गार्निशिंग है। गाड़ी के केबिन में डैशबोर्ड में इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट स्क्रीन और अलग डिजाइन के AC वेंट दिए गए हैं। इसके अलावा वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
इतनी है टाइगुन की कीमत
टाइगुन को 2 इंजनों के साथ पेश किया है। इसमें एक 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115hp की पावर और 175Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 150hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। टाइगुन की कीमत 10.90 लाख से 18.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।