फॉक्सवैगन वर्टस और टाइगुन का GT प्लस मॉडल आया सामने, जानिए क्या कुछ मिलेगा
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध फॉक्सवैगन टाइगुन SUV और वर्टस सेडान कार को नए GT प्लस वेरिएंट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस दोनों गाड़ियों के डिजाइन को अपडेट किया है और इस वजह से ये पहले से अधिक स्पोर्टी लगती हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इनमें मैन्युअल गियरबॉक्स जोड़ा है। कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों के GT प्लस मॉडल को पर्ल ब्लैक रंग में पेश किया है।
फॉक्सवैगन वर्टस GT प्लस: कीमत करीब 12 लाख रुपये से शुरू
फॉक्सवैगन वर्टस GT प्लस में नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, ऐरो कट डिजाइन, नए और आकर्षक मल्टी-स्लैट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, फॉग लाइट, नए पांच-स्पोक अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM और शार्क फिन एंटीना दिया गया है। इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 1.0-लीटर का TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 113hp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है।
फॉक्सवैगन वर्टस के फीचर्स
इस 5-सीटर सेडान कार की पिछली सीटों पर ऑल-ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, आर्मरेस्ट और एडजस्टेबल हेड-रेस्ट दिए गये हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस ऐप कनेक्ट के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश-बटन स्टार्ट स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जिंग, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक AC और कई अन्य फीचर्स दिए गये हैं। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल और वॉइस कमांड जैसे प्रीमियम फीचर्स भी हैं।
फॉक्सवैगन टाइगुन GT प्लस: कीमत करीब 12.5 लाख रुपये से शुरू
फॉक्सवैगन टाइगुन GT प्लस को MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। लाइटिंग के लिए इसमें DRL के साथ LED हेडलाइट्स और 'इन्फिनिटी LED' टेललैंप उपलब्ध है। यह दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। कार में E20 फ्यूल को सपोर्ट करने वाला पहला 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 115bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 150bhp की पावर जनरेट करता है।
फॉक्सवैगन टाइगुन के फीचर्स
फॉक्सवैगन टाइगुन SUV में बड़ा ड्यूल-टोन केबिन मिलेगा, इसमें 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध है और इसमें आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, AC वेंट्स के नए डिजाइन भी दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
फॉक्सवैगन टाइगुन ट्रेल एडिशन पर भी चल रहा काम
फॉक्सवैगन ने अपनी टाइगुन SUV को ट्रेल एडिशन में भी उतारने वाली है। कंपनी ने इस मॉडल को भी पेश कर दिया है। इसमें कॉस्मेटिक अपडेट्स मिलेंगे। कंपनी इस गाड़ी के लुक में बदलाव करेगी और नए फीचर्स के तौर पर इसमें क्रोम ग्रिल शामिल करेगी। इसमें 16-इंच के अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ ट्रेल बैजिंग मिलेगा। जानकारी के अनुसार, कंपनी इसमें 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देगी। इसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये हो सकती है।