फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस के सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे 6 एयरबैग, सुरक्षा में होगा सुधार
कार निर्माता फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी टाइगुन और वर्टस के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग पेशकश करने की घोषणा की है। इसके साथ ही इन दोनों मॉडल्स ने घरेलू बाजार में 1 लाख की बिक्री हासिल कर ली है। कंपनी ने बताया है कि 40 फीसदी ग्राहकों ने दोनों गाड़ियों के GT वेरिएंट्स को तव्वजो दी है। साथ ही कुल बिक्री में फॉक्सवैगन टाइगुन का योगदान 61 फीसदी से अधिक है।
काॅस्मेटिक बदलाव के साथ उतारे गए थे टाइगुन के 2 वेरिएंट
फॉक्सवैगन ने अप्रैल में टाइगुन GT लाइन और GT प्लस स्पोर्ट वेरिएंट लॉन्च किया था। इनमें कॉस्मेटिक बदलाव के तौर पर स्मोक्ड LED हेडलैंप, कार्बन स्टील ग्रे रूफ, ग्रिल, फेंडर और रियर प्रोफाइल पर रेड GT ब्रांडिंग, डार्क क्रोम डोर हैंडल और फ्रंट एक्सल पर रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए हैं। इनमें ग्रिल, डिफ्यूजर, ट्रैपेजॉइडल विंग, 17-इंच के अलॉय व्हील्स और फेंडर बैज पर ब्लैक-आउट फिनिश दिया है। इनकी कीमत क्रमश: 14.08 लाख रुपये और 18.53 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
जल्द दस्तक देगी वर्टस GT प्लस स्पोर्ट
जर्मन कंपनी ने मार्च में फॉक्सवैगन वर्टस का GT प्लस स्पोर्ट वेरिएंट कॉन्सेप्ट पेश किया था, जिसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें गहरे रंग के हेडलैंप, कार्बन स्टील ग्रे छत, ग्रिल, फेंडर और रियर प्रोफाइल पर लाल GT ब्रांडिंग, गहरे क्रोम दरवाजे के हैंडल और सामने की तरफ लाल ब्रेक कैलिपर दिए हैं। इसके अलावा फ्रंट ग्रिल, ट्रैपेजॉइडल विंग्स, डिफ्यूजर, ORVMs, विंडो लाइन, 16-इंच व्हील और स्पॉइलर को चमकदार काले रंग में तैयार किया है।