
फॉक्सवैगन ने वापस बुलाई टाइगुन और वर्टस, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
दिग्गज जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन ने भारत में निर्मित अपनी कारों को वापस मंगाया है, जिसमें टाइगुन और वर्टस शामिल हैं।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, निर्माता ने कहा कि यह रिकॉल प्रत्येक कार में पिछली सीट बेल्ट से जुड़ी समस्या से संबंधित है।
यह रिकॉल 24 मई, 2024 से 1 अप्रैल, 2025 के बीच निर्मित गाड़ियों के लिए जारी हुआ है। इससे टाइगुन और वर्टस की 21,513 गाड़ियां प्रभावित हुई हैं।
समस्या
गाड़ियों में आई यह समस्या
SIAM के अनुसार, रिकॉल से प्रभावित गाड़ियों के पिछले रियर सीट बेल्ट बकल लैच प्लेट में खराबी नजर आई है, जो सामने से टक्कर की स्थिति में टूट सकती है।
इसके अलावा रियर सेंटर सीट बेल्ट असेंबली की वेबिंग दाहिने सीटबेल्ट के बकल के साथ सही से अटैच नहीं होगी।
यह पीछे की सीटों पर बैठे यात्रियों के लिए सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकता है। कंपनी ने खुलासा किया कि गुणवत्ता निरीक्षण के दौरान समस्या की पहचान की गई।
पहचान
रिकॉल के बारे में ऐसे लगाएं पता
कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि दोषपूर्ण रियर सीट बेल्ट के कारण कोई हताहत हुआ है या नहीं। कंपनी प्रभावित गाड़ी मालिकों से संपर्क कर रही है और आवश्यक भागों को निःशुल्क बदल रही है।
ग्राहक अपने सर्विस सेंटर से संपर्क करके यह जांच सकते हैं कि उनकी कार रिकॉल का हिस्सा है या नहीं।
इसके अलावा वाहन पहचान संख्या (VIN) का उपयोग करके कंपनी की वेबसाइट के रिकॉल पेज से भी पता लगा सकते हैं।