डीलरशिप पर दिखी फॉक्सवैगन पोलो मैट वेरिएंट हैचबैक, जल्द होगी लॉन्च
क्या है खबर?
भारत में फॉक्सवैगन पोलो के मैट वेरिएंट को मार्च में पेश किया गया था। कंपनी की इस कार को हाल ही में डीलरशिप पर देखा गया है।
इसे फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें, यह कार मैट ग्रे रंग में दिखी है, लेकिन इसका डिजाइन और इंटीरियर मानक मॉडल जैसा ही है।
इसमें BS6 अनुपालित 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।
आइये जानते हैं कार के अन्य फीचर्स के बारे में।
डिजाइन
कैसा है कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो फॉक्सवैगन पोलो मैट एडिशन में आकर्षक बोनट, ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, हलोजन हेडलाइट्स और मैट ग्रे पेंटवर्क के साथ लॉन्च किया जायेगा।
इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM और सिल्वर रंग के V-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पीछे की तरफ रैप-अराउंड टेललाइट्स और विंडो वाइपर भी उपलब्ध हैं।
आपको बता दें कि हैचबैक का व्हील बेस 2,470mm है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है।
इंजन
मिलेगा 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन
फोक्सवैगन पोलो मैट वेरिएंट को BS6-अनुपालन वाले 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जायेगा।
यह इंजन 108hp की अधिकतम पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी का दावा है कि यह कार 190 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।
यह कार एक लीटर पेट्रोल में 18 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
फोक्सवैगन पोलो मैट वेरिएंट में "क्लाइमैट्रॉनिक" ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, चेक डिजाइन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर स्टीयरिंग व्हील और पावर विंडो के साथ 5-सीटर ब्लैक-आउट केबिन दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए फ्रंट एयरबैग, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS दिए गए हैं।
कार में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और मिरर लिंक को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
भारत में फॉक्सवैगन पोलो मैट वेरिएंट इसके को मानक मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जायेगा, जिसकी शुरूआती कीमत 6.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। यह इस फेस्टिव सीजन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।