फॉक्सवैगन की नई कॉम्पैक्ट SUV की शुरू हुई टेस्टिंग, जानिए कैसे होंगे फीचर
फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस प्रोजेक्ट को काफी समय तक ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, लेकिन अब स्कोडा की देश में कॉम्पैक्ट SUV लाने की घोषणा के बाद फॉक्सवैगन ने भी इस पर काम शुरू कर दिया है। जर्मन कंपनी की इस गाड़ी को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लुक के मामले में यह फॉक्सवैगन टाइगुन पर आधारित होगी, लेकिन लंबाई 4-मीटर से कम होगी।
नई कॉम्पैक्ट SUV का ऐसा होगा डिजाइन
फॉक्सवैगन की आगामी कॉम्पैक्ट SUV की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें बूटलिड के किनारों के आस-पास LED टेललैंप दिखाई दिए हैं। साथ ही हाई-माउंट स्टॉप लाइट और रूफ रेल्स भी नजर आते हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में टाइगुन से प्रेरित गोल हेडलैंप के साथ क्रोम ग्रिल मिलने की संभावना है। इस गाड़ी में इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग और डायमंड-कट ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी जोड़े जा सकते हैं।
नई SUV में मिलेंगे 2 पावरट्रेन विकल्प
यह MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी और टाइगुन के समान 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 115hp की पावर और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही दूसरा 1.5-लीटर, इनलाइन-फोर इंजन मिल सकता है, जो 148hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है। इस कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।